क्या भारत का टैरिफ घटाएंगे ट्रंप? आज से दिल्ली में शुरू होगी अमेरिका के साथ व्यापार वार्ता

India-US Trade Deal Talks: भारत और अमेरिका के बीच आज से दिल्ली में व्यापार वार्ता शुरू होगी. पिछले महीने अमेरिका द्वारा भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के बाद पहली बार दोनों देशों के बीच आमने-सामने व्यापार वार्ता हो रही है, जिसके लिए अमेरिका का प्रतिनिधि दल सोमवार रात भारत पहुंच चुका है. वहीं सियासी गलियारों में चर्चा छिड़ गई है कि अगर ट्रेड डील फाइनल हुई तो क्या अमेरिका भारत पर लगा टैरिफ घटा देगा?

यह भी पढ़ें: ट्रंप ने करवाया वेनेजुएला में शिप पर हमला, 3 की मौत, ड्रग तस्करी नेटवर्क को जड़ से खत्म करेंगे

—विज्ञापन—

भारत की टैरिफ घटाने की मांग

बता दें कि अमेरिका के प्रतिनिधि दल का नेतृत्व US चीफ नेगोशिएटर ब्रेंडन लिंच कर रहे हैं और भारत की ओर से वित्त विभाग के स्पेशल सेक्रेटरी राजेश अग्रवाल बातचीत करेंगे. अमेरिका चाहता है कि भारत कृषि-डेयरी बाजार खोले, लेकिन भारत ने मना करते हुए मांग की है कि भारत को टैरिफ छूट मिले और स्थायी व्यापार ढांचा बने. बता दें कि अमेरिका के प्रतिनिधिदल का भारत दौरे का उद्देश्य व्यापारिक संबंधों को गहरा करना, निवेश माहौल सुधारना और व्यापार घाटे को संतुलित करना है. इस दौरान टैरिफ घटाने पर भी बात होगी.

यह भी पढ़ें: अमेरिका में नहीं बंद होगा Tik Tok, ट्रंप ने चीन से कर लिया समझौता, अब फोन पर होगी बातचीत

—विज्ञापन—

नवंबर तक हो सकती व्यापार वार्ता

बता दें कि भारत के वाणिज्य मंत्रालय ने संकेत दिया है कि अक्टूबर-नवंबर तक भारत और अमेरिका के बीच प्रारंभिक व्यापार समझौते हो सकते हैं. बता दें कि ब्रेंडन लिंच दक्षिण और मध्य एशिया में व्यापार वार्ता के लिए अमेरिका के असिस्टेंट ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव नियुक्त किए गए हैं. दक्षिण और मध्य एशिया के करीब 15 देशों के साथ अमेरिका की ट्रेड डील कराना और एग्जीक्यूट करना उनकी जिम्मेदारी है. इसके तहत ही वे US-इंडिया ट्रेड पॉलिसी फोरम (TPF) को मैनेज कर रहे हैं. व्यापार एवं निवेश ढांचा समझौतों (TIFAs) के तहत भारत के साथ अमेरिकी की ओर से को-ऑर्डिनेट कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: ‘भारत बातचीत की टेबल पर…’, अमेरिका संग व्यापार वार्ता से पहले ट्रंप के करीबी नवारो का बड़ा दावा

हो चुकी है 5 दौर की व्यापार वार्ता

बता दें कि भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय व्यापार समझौते (BTA) के लिए मार्च 2025 से अगस्त 2025 तक 5 दौर की वार्ता हो चुकी है. अगस्त 2025 में छठे दौर की वार्ता होनी थी, लेकिन 50 प्रतिशत टैरिफ विवाद के चलते वार्ता टल गई थी. भारत के मुख्य वार्ताकार और वाणिज्य मंत्रालय में विशेष सचिव राजेश अग्रवाल कहते हैं कि भारत और अमेरिका में व्यापार वार्ता चल रही हैं, लेकिन आज होने वाली वार्ता छठे दौर की वार्ता नहीं है, बल्कि व्यापारिक चर्चा है, जिसका मकसद समझौते तक पहुंचना रहेगा. व्यापार समझौते के लिए बातचीत के माहौल को अनुकूल और सामान्य बनाना रहेगा.

Read More at hindi.news24online.com