Donald Trump News: अमेरिका की अपीलीय अदालत ने राष्ट्रपति ट्रंप को बड़ा झटका दिया है. फेडरल रिजर्व गवर्नर लीसा कुक को हटाने का आदेश खारिज कर दिया है. अदालत का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप के पास ऐसा करने का अधिकार नहीं है. बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने लीसा कुक पर मॉर्गेज धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं, जिन्हें लीसा कुक ने बेबुनियाद करार दिया. यह मामला फेडरल के लिए अहम माना जा रहा है.
वहीं अब कोर्ट का फैसला आने के बाद लीसा कुक नीतिगत बैठकों में हिस्सा लेंगी, जबकि ट्रंप प्रशासन फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में है. बता दें कि फेडरल रिजर्व ब्याज दर को कम करने या बढ़ाने पर विचार करने और कोई फैसला लेने के लिए आज और कल एक अहम बैठक करेगा, जिसका व्यापक असर अमेरिका समेत भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ेगा. अब यह बैठक लीसा कुक की निगरानी में होगी.
Read More at hindi.news24online.com