Friday Theatre Release: सिनेमाघरों पर इस शुक्रवार को होने वाला है धमाल, 1-2 नहीं बल्कि पूरी 5 फिल्में हो रही हैं रिलीज

सिनेमा लवर्स को हमेशा सिनेमाघरों पर नई फिल्म रिलीज होने का इंतजार रहता है. कई बार 1 फिल्म रिलीज होती है तो वो उसी को देखने चले जाते हैं. मगर इस बार आपके लिए खूब वैरायटी आने वाली है. इस शुक्रवार को सिनेमाघरों पर 1-2 नहीं बल्कि पूरी 5 फिल्में रिलीज होने वाली हैं. इन फिल्मों में आपको हर जॉनर की फिल्में देखने को मिलेगी जो आपका वीकेंड शानदार बना देंगी. आइए आपको इन फिल्मों की लिस्ट बताते हैं जिसमें अक्षय कुमार की जॉली एलएलबी 3 भी शामिल है.

जॉली एलएलबी 3
अक्षय कुमार और अरशद वारसी का कोर्टरुम ड्रामा जॉली एलएलबी 3 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ये फिल्म 18 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. जॉली एलएलबी 3 का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे.

निशानची
ऐश्वर्य ठाकरे, मोनिका पवार, जीशान आयूब की निशानची में 2000 के दशक की उत्तर प्रदेश की कहानी दिखाई गई है. फिल्म में दो जुड़वा भाईयों की कहानी दिखाई गई है. ये एक क्राइम ड्रामा है जिसे देखने में आपको काफी मजा आएगा.

अजेय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ ए योगी
ये फिल्म उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बायोग्राफी है. फिल्म में उनके सन्यासी बनने से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक का सफर दिखाया गया है. फिल्म में अनंत जोशी, परेश रावल, दिनेश लाल यादव अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.

रूम नंबर 111
कार्तिक और दिव्या की शादी हो जाने और एक बेटी होने के बाद, दिव्या को दुखद रूप से पता चलता है कि उसके पति और बच्चे दोनों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई है. फिल्म में अपूर्वा धर्मा कीर्तिराज, गरिमा सिंह, मिमिक्री गोपी अहम किरदार निभाते नजर आए हैं.

ब्यूटी
ये एक तेलुगू फिल्म है जिसकी कहानी एक पिता और बेटी के रिश्ते इर्द-गिर्द घूमती है. जब उनकी बेटी खो जाती है तो पिता कैसे अपनी बेटी को ढूंढते हैं ये इस फिल्म में दिखाया गया है.

ये भी पढ़ें: फराह खान ने की योग गुरू बाबा रामदेव की सलमान खान से तुलना, बोलीं- ‘वो 1 बीएचके में रहता है और सबके लिए महल…’

Read More at www.abplive.com