Realty Stocks : सरकार से मिला डबल बूस्ट, NCR रीजन की रियल्टी कंपनियों में आज दिखी जोरदार तेजी – realty stocks government gave a double boost realty companies of ncr region saw a strong rise today

Realty Stocks : NCR स्थित रियल्टी कंपनियों में आज जोरदार तेजी रही। दरअसल इन कंपनियों को डबल बूस्ट मिला है। सरकार डाटा सेंटर कंपनियों को छूट देने पर विचार कर रही है। सरकार डाटा सेंटर कंपनियों को 20 साल की टैक्स छूट देने पर विचार कर रही है। इसके लिए राज्यों को सरकार प्रोत्साहन देगी। इंडस्ट्रियल कोरिडोर और IT हब के पास जमीन देने के लिए प्रोत्साहन संभव है। इसके अलावा मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर के पास जमीन देने का प्रोत्साहन उपाय भी संभव है। इस मुद्दे पर कंसल्टेशन के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स से राय मांगी गई है। इससे मेट्रो शहरों में AI, क्लाउड कंप्यूटिंग और साइबर सिक्योरिटी को बूस्ट मिलेगा।

इसके अलावा UP में कंस्ट्रक्शन नियमों में बड़ी ढ़ील दी गई है। इससे भी आज रियल्टी कंपनियों के शेयरों में अच्छी तेजी बनी है। UP सरकार से रेजिडेंशियल बिल्डिंग को बड़ी राहत मिली है। नोएडा में बिल्डिंग की हाइट पर लगी रोक हटा ली गई है। सरकार के इस कदम से कंस्ट्रक्शन नियम आसान होंगे और निवेश बढ़ेगा। इसके चलते NCR रीजन की रियल्टी कंपनियां दौड़ी हैं।

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स में अनंत राज के शेयर सबसे ज़्यादा तेजी में रहे हैं। ये शेयर आज 12 फीसदी बढ़कर 598 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया है। प्रेस्टीज एस्टेट्स के शेयर लगभग 3 फीसदी बढ़कर 1,593 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। डीएलएफ के शेयर भी लगभग 3 फीसदी बढ़कर 779 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गए। फीनिक्स मिल्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज, ओबेरॉय रियल्टी और मैक्रोटेक डेवलपर्स (लोढ़ा) के शेयरों में भी लगभग 3 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। शोभा, ब्रिगेड एंटरप्राइजेज और रेमंड के शेयरों में लगभग 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

रियल्टी शेयरों में दिखी वैल्यू बाइंग

निफ्टी रियल्टी इंडेक्स अपने रिकॉर्ड हाई से काफी तेज़ी से नीचे आया है। यह सेक्टोरल इंडेक्स अपने 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर 1140.4 से 20 प्रतिशत से ज़्यादा नीचे है। पिछले तीन महीनों में इसमें लगभग 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। 2025 में अब तक इसमें लगभग 13 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। इस तेज करेक्शन के बाद निवेशकों ने शायद इस सेक्टर के शेयरों में वैल्यू बाइंग की है, जिससे रियल्टी शेयरों की कीमतें तेजी से बढ़ी हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com