विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारत के लिए टी20 प्रारूप में काफी रन बनाए हैं, लेकिन दोनों स्टार खिलाड़ी पिछले साल टी20 प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. जिसकी वजह से फैंस RO-KO की जोड़ी को काफी मिस कर रहे हैं.
वहीं इस बार एशिया कप 2025 में 15वीं रैंक भी टूर्नामेंट का हिस्सा है. उस टीम के खिलाड़ी ने टी20 प्रारूप में शानदार बल्लेबाजी कर विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए इस रिपोर्ट में बताते हैं उस प्लेयर के बारे में…
बीच एशिया कप इस टीम को लगा तगड़ा झटका, 400 से अभी अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज हुआ बाहर
Virat Kohli-रोहित को 15वीं रैंक के इस खिलाड़ी ने छोड़ा पीछे
एशिया कप 2025 का 7वां मैच संयुक्त अरब अमीरात बनाम ओमान (United Arab Emirates vs Oman) के बीच खेला गया. इस मुकाबले में यूएई के कप्तान मोहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) ने शानदार बल्लेबाजी का मुशायरा पेश किया.उन्होंने ओमान के खिलाफ 54 गेंदों में 69 रनों की पारी खेली. हालांकि, वह दुर्भाग्यपूर्ण रन आउट हो गए.
मोहम्मद वसीम ने अपनी इस पारी के दम पर टी20 प्रारूप में सबसे तेज, सबसे कम गेंदों में 3000 हजार रन पूरे कर लिए हैं. मोहम्मद वसीम ने 3 हजार रन बनाने के लिए सिर्फ 1947 गेंदों का सामना किया. इस मामले ने उन्होंने विराट कोहली (Virat kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि रोहित ने 3 हजार रन पूरे करने के लिए 2149 गेंदें खेली. जबकि विराट को इस आंकड़ा छूने के लिए 2169 फेस की.
सबसे कम गेंदे अंतरराष्ट्रीय टी20 मैचों में 3000 रन तक पहुँचने वाले बल्लेबाज
- 1947 – मुहम्मद वसीम*
- 2068 – जोस बटलर
- 2078 – एरॉन फिंच
- 2113 – डेविड वार्नर
- 2149 – रोहित शर्मा
- 2169 – विराट कोहली
मोहम्मद वसीम पारी के दम UAE ने ओमान को चटाई धूल
भारत से पहले मैच में मिली हार के बाग यूएई ने ओमान के खिलाफ शानदार कमबैक किया है. दूसरे मैच में मोहम्मद वसीम (Muhammad Waseem) की कप्तानी में यूएई की टीम ने ओमान को 41 रन से धूल चटा दी है. यूएई ने पहले पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए.
इस दौरान पारी की शुरूआत करने आए अलीशान शराफू और मोहम्मद वसीम शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों खिलाड़ियों के बीच 88 रनों की पार्टनरशिप हुई.अलीशान शराफू ने 38 गेंदों में 51 रन बनाए है. जब कप्तान ने 69 रनों की पारी खेली.
वहीं ओमान की टीम को जीत के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला. मगर ओमान की टीम 18.4 ओवर में 130 रनों पर ढेर हो गई. युएई की जीते हीरों अलीशान शराफू रहे. जिन्हें आक्रमाक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Asia Cup 2025 की रेस से ओमान की टीम हुई बाहर
यूएई की टीम ने ओमान को हराकर सुपर-4 में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है. वहीं लगातार दूसरी हार के बाद ओमान क्रिकेट टीम का टूर्नामेंट की रेस से बाहर हो गई है. ओमान को अपना तीसरा और आखिरी मैच 19 सितंबर को भारत से खेलना है. इस मैच में भारत को हरा पाना मुश्किल है.
अगर ओमान 1 फीसद भारत को हरा भी देती है तो तब भी सुपर-4 में जगह नहीं बना पाएगी. बता दें कि ग्रुप ए में ओमान की टीम अपने 2 मैच हारने के बाद अंक तालिका नें तीसरे पायदान पर है. जबकि भारत पहले स्थान पर बनी हुई, पाकिस्तान दूसरे और यूएई की टीम तीसरे स्थान पर है.
यह भी पढ़े : PAST के साथ FUTURE कैप्टन को मौका, शमी-ईशान लौटे, ऑस्ट्रेलिया ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया फ़ाइनल
Read More at hindi.cricketaddictor.com