Stocks to Watch: मंगलवार 16 सितंबर को फोकस में रहेंगे 13 स्टॉक्स, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका – stocks to watch 16 september ncc wipro adani transrail piramal ntpc john cockerill jsw midhani maruti maithan

Stocks to Watch: मंगलवार , 16 सितंबर को शेयर बाजार में कुछ प्रमुख कंपनियों पर निवेशकों की नजर रहेगी। इनमें इंफ्रास्ट्रक्चर, आईटी, पावर, ऑटो, मेटल और फाइनेंस सेक्टर की 13 कंपनियां शामिल हैं। इन्होंने नए ऑर्डर, प्रोजेक्ट या लॉन्च की घोषणाएं की हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में कौन-से 13 स्टॉक्स निवेशकों और ट्रेडर्स के रडार पर रहेंगे।

इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी NCC Ltd को बिहार वाटर रिसोर्स डिपार्टमेंट से जमुई जिले में बर्नार रिजर्वॉयर स्कीम का 2,090.5 करोड़ का नया ऑर्डर मिला। यह ऑर्डर कंपनी की ऑर्डर बुक को मजबूत करेगा और आने वाले प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन में अहम साबित होगा। कंपनी का शेयर सोमवार को 1.72% की तेजी के साथ 212.30 रुपये पर बंद हुआ।

दिग्गज आईटी कंपनी Wipro Ltd ने सोमवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद जानकारी दी कि उसने CrowdStrike के साथ अपनी पार्टनरशिप बढ़ाते हुए Wipro CyberShieldSM MDR लॉन्च किया है। यह AI-पावर्ड यूनिफाइड मैनेज्ड सिक्योरिटी सर्विस (MSS) एंटरप्राइज सिक्योरिटी ऑपरेशन को आसान और मजबूत बनाने के लिए डिजाइन की गई है। कंपनी का शेयर सोमवार को 0.24% की गिरावट के साथ 251.34 रुपये पर बंद हुआ।

अदाणी एंटरप्राइजेज को केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (LoA) मिला है, जिसकी कुल अनुमानित वैल्यू 4,081 करोड़ है। यह रोपवे सोनप्रयाग और केदारनाथ के बीच बनेगा और इसे 6 सालों में पूरा करने का लक्ष्य है। प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा अधिक सुरक्षित और सुविधाजनक होगी। कंपनी का शेयर शुक्रवार को 0.46% की गिरावट के साथ 2,381.00 रुपये पर बंद हुआ।

मुंबई की ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड को 421 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं, जिसमें अफ्रीका के नए मार्केट में बड़ा ट्रांसमिशन लाइन कॉन्ट्रैक्ट शामिल है। FY26 में अगस्त 2025 तक कंपनी की ऑर्डर इनफ्लो 3,500 करोड़ से ऊपर पहुंच गई है, जो सालाना आधार पर 78% की ग्रोथ है। कंपनी का शेयर सोमवार को 2.17% की तेजी के साथ 801 रुपये पर बंद हुआ।

Zydus Lifesciences Ltd की अमेरिकी यूनिट Zydus Pharmaceuticals (USA) Inc की सब्सिडियरी ZyVet Animal Health ने अमेरिका में जानवरों के लिए दो नई दवाएं पेश की हैं। ये खासकर कुत्ते और बिल्लियों के इलाज में इस्तेमाल होंगी। इन दवाओं को FDA की मंजूरी मिल गई है, यानी ये सुरक्षित और प्रभावी मानी जाती हैं।

पिरामल एंटरप्राइजेज लिमिटेड (PEL) ने कहा कि कंपनी का पिरामल फाइनेंस के साथ मर्जर वित्त वर्ष 2025-26 की तीसरी तिमाही तक पूरा हो जाएगा। FY26 की पहली तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 52% सालाना आधार पर बढ़ा है, जबकि रिटेल AUM 37% बढ़ा। कंपनी का शेयर सोमवार को 5.53% की तेजी के साथ 1,143.60 रुपये पर बंद हुआ।

IRCON Renewable Power ने अपने सोलर प्रोजेक्ट में 100 मेगावाट क्षमता को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है, जिसका जो NTPC Green Energy Limited (NGEL) के साथ जॉइंट वेंचर है। कुल 500 मेगावाट प्लांट क्षमता में से 100 मेगावाट (Lot-6) आंशिक रूप से शुरू की गई। यह प्रोजेक्ट Ayana Renewable Power Pvt Ltd का 24% और NTPC Green Pvt Ltd का 50% हिस्सा है।

इंजीनियरिंग और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन देने वाली कंपनी John Cockerill को टाटा स्टील से लगभग 80 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर कंपनी के प्रोजेक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करने में मदद करेगा। कंपनी का शेयर सोमवार को 1.07% की तेजी के साथ 4,384.95 रुपये पर बंद हुआ।

JSW Infrastructure Ltd ने कोलकाता के श्याम प्रसाद मुखर्जी पोर्ट अथॉरिटी के साथ 30 साल के कॉनसेशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए हैं। इस प्रोजेक्ट के तहत नेटाजी सुभाष डॉक के बर्थ 7 और 8 का पुनर्निर्माण और मैकेनाइजेशन किया जाएगा, जिससे कार्गो हैंडलिंग की क्षमता बढ़ेगी। इसे JSW Kolkata Container Terminal Pvt Ltd के माध्यम से किया जा रहा है, जो पूरी तरह JSW की सहायक कंपनी है।

Mishra Dhatu Nigam (MIDHANI)

भारत की लीडिंग मेटल और सुपरअलॉय निर्माता Mishra Dhatu Nigam (MIDHANI) को 136 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है। अब कंपनी की ऑर्डर बुक कुल 1,983 करोड़ हो गई है। सोमवार को कंपनी का शेयर 1.74% की तेजी के साथ 407.50 रुपये पर बंद हुआ।

मारुति सुजुकी ने अपनी नई SUV कार Victoris की शुरुआती कीमत 10.50 लाख रुपये रखी है। बिक्री 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी। Victoris लॉन्च के साथ कंपनी भारतीय मार्केट में इस सेगमेंट में अपनी पकड़ और मजबूत कर रही है। कंपनी का शेयर सोमवार को 0.31% की गिरावट के साथ 15,277 रुपये पर बंद हुआ।

स्टील और अलॉय निर्माता Maithan Alloys ने FY25 के लिए प्रति शेयर 6 का फाइनल डिविडेंड घोषित किया। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने यह फैसला लिया। कंपनी का शेयर सोमवार को 3.22% की तेजी के साथ 1,147.60 रुपये पर बंद हुआ।

Stocks to Buy: 36% तक बढ़ सकता है यह NBFC स्टॉक, DAM कैपिटल ने दिया 335 रुपये का टारगेट

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com