IND vs PAK: संजय राउत का बड़ा दावा, भारत-पाकिस्तान मैच पर लगाया फिक्सिंग का आरोप

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला खेला गया। एशिया कप 2025 में खेला गया ये मुकाबला विवादों से घिरा रहा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान पहली बार आमने सामने हुए थे। भारत ने इस मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम करते हुए टूर्नामेंट की दूसरी जीत हासिल की। वहीं भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर शिवसेना यूबीटी के सांसद संजय राउत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ये मैच फिक्स था और पीसीबी को इस मुकाबले से करोड़ों रुपये की कमाई हुई है।

मैच फिक्सिंग का लगा आरोप

संजय राउत ने दावा किया है कि पीसीबी को 1,000 करोड़ रुपये मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि भाकत-पाकिस्तान मैच फिक्स था। इस मैच में 1.5 लाख करोड़ रुपये की सट्टेबाजी हुई, जिसमें से 50,000 करोड़ रुपये पाकिस्तान के खाते में गए। रावत ने दावा किया कि ये मैच पूरी तरह फिक्स था। उन्होंने कहा कि इस पैसे का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया जाएगा। कल के मैच में 1.5 लाख करोड़ रुपये का जुआ खेला गया। इस पैसे का इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया जाएगा। क्या सरकार या बीसीसीआई को इसकी जानकारी नहीं है?

—विज्ञापन—

भारत ने जीता मुकाबला

भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से रौंदा। इस मैच में भारतीय टीम ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी विभाग में बेहतरीन खेल दिखाया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 25 गेंदें शेष रहते ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 3 विकेट लिए थे, जबकि अक्षर पटेल को 2 सफलता मिली थी। सूर्या ने शानदार 47 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जबकि तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए थे।

—विज्ञापन—

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: हैंडशेक विवाद पर तिलमिलाए शोएब अख्तर, टीम इंडिया को लेकर कह डाली बड़ी बात

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव जारी

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 लोगों को मौत के घाट उतारा था। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान के कई आतंकी ठीकानों पर हमला किया था। तब से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। मैच के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया था।

ये भी पढ़ें: IND vs PAK: ‘पहली बॉल से शाहिद अफरीदी बनना छोड़ दो’, करारी हार के बाद अपनी ही टीम पर भड़का पूर्व पाकिस्तानी कप्तान

Read More at hindi.news24online.com