यूक्रेन ने भारत से डीजल खरीद पर लगाई रोक, 1 अक्टूबर से लागू होगा फैसला, रूस कनेक्शन की करेगा जांच

इस समय अमेरिका सहित नाटो देश रूसी तेल के बहाने भारत पर बात कर रहे हैं. इस बीच यूक्रेन अब भारत से आने वाले डीजल पर रोक लगाने की सोच रहा है. यूक्रेन की एक एनर्जी कंसल्टेंसी एनकोर (Enkorr) ने सोमवार (15 सितंबर 2025) को घोषणा की है कि 1 अक्तूबर 2025 से यूक्रेन भारत से डीजल की खरीद पर प्रतिबंध लगाएगा.

भारतीय डीजल में क्या जांच करेगा यूक्रेन?

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक एनकॉर का कहना है कि भारत, रूस से बहुत ज्यादा कच्चा तेल खरीदता है इसलिए यूक्रेन को यह कदम उठाना पड़ रहा है. एनकोर ने कहा कि रूस ड्रोन और मिसाइल से यूक्रेनी तेल रिफाइनरियों को निशाना बना रहा है. कंपनी के मुताबिक यूक्रेन सुरक्षा एजेंसियों ने उन्हें आदेश दिया है कि भारत से आने वाले सभी डीजल की खेपों की जांच हो ताकि रूसी कंपोनेंट के बारे में पता लगाया जा सके.

एक अन्य कंसल्टेंसी A-95 ने पहले बताया था कि इस साल गर्मी के महीने में यूक्रेन की एक बड़ी तेल रिफाइनरी खराब हो गई थी, जिस वजह से व्यापारियों को भारत से डीजल खरीदकर इसकी भरपाई करनी पड़ी. यूक्रेनी रक्षा मंत्रालय ने भी भारत से कुछ डीजल खरीदा था, क्योंकि वह सोवियत के पुराने मानकों पर खरा उतरता था.

भारत से कितना डीजल खरीदता है यूक्रेन?

नकोर ने कहा कि यूक्रेन ने अगस्त 2025 में भारत से 119,000 टन डीजल खरीदा, जो उसके कुल डीजल आयात का 18 फीसदी है. साल 2022 में शुरू हुआ युद्ध से पहले यूक्रेन अपने घरेलू कमी को पूरा करने के लिए बेलारूस और रूस से डीजल खरीदता था. A-95 कंसल्टेंसी ने कहा कि इस साल की पहली छमाही में डीजल का आयात पिछले साल की तुलना में 13 फीसदी घटकर 2.74 मिलियन मीटिक टन रह गया है.

भारत रूस से तेल इसलिए खरीदता है क्योंकि यह मिडिल ईस्ट के मुकाबले सस्ता है. दोनों जगहों पर कीमतों का बड़ा अंतर है. रूसी तेल खरीदने को लेकर ही अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया है.

ये भी पढ़ें : हर जगह कश्‍मीर कश्‍मीर करते हो… टीम इंडिया के हैंडशेक नहीं करने पर बवाल क्‍यों? पाकिस्‍तानी Expert ने जमकर की भारत की तारीफ

Read More at www.abplive.com