5 ऑटो शेयर, 33% तक बढ़ गया टारगेट! – global brokerage firm hsbc is bullish on these 5 auto stocks giving upto 33 percent higher target price watch video to know which 5 stocks are these

मार्केट्स

जीएसटी कटौती के ऐलान के बाद से शेयर बाजार में जिन सेक्टर्स की सबसे अधिक चर्चा है, उनमें से एक है ऑटोमोबाइल सेक्टर। ब्रोकरेज फर्म HSBC ने सोमवार को पांच बड़ी ऑटो कंपनियों के शेयरों पर अपना टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है। इनमें मारुति सुजुकी, हुंडई मोटर इंडिया, टीवीएस मोटर, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एथर एनर्जी शामिल हैं। HSBC ने इन सभी पर “खरीदारी” (Buy) की रेटिंग बरकरार रखते हुए इनके टारगेट प्राइस में 33% तक का इजाफा किया है।

HSBC ने इन पांचों शेयरों के लिए क्या टारगेट प्राइस तय किए हैं? वह ऑटो शेयरों पर क्यों बुलिश है और जीएसटी सुधारों का इस सेक्टर पर क्या असर देखने को मिल सकता है? आइए इसे समझते हैं।

Read More at hindi.moneycontrol.com