DAM Capital का कहना है कि कंपनी का डायरेक्ट-टू-कस्टमर लेंडिंग हिस्सा बढ़ रहा है। साथ ही, ब्याज दरों में नरमी आने से कंपनी को मार्जिन विस्तार का फायदा मिलेगा। इसके अलावा, फंड मैनेजमेंट और प्लेसमेंट बिजनेस में बढ़ोतरी से कंपनी की फीस इनकम मजबूत होगी, जिससे RoA (Return on Assets) बेहतर होने की संभावना है।
Read More at hindi.moneycontrol.com