Ramadan Eid 2026 Date: ईद-उल-फितर 2026 में कब मनाई जाएगी और कब से शुरू होगा माह-ए-रमजान

Ramadan Eid 2026 Date: ईद या ईद-उल-फितर मुसलमानों का सबसे अहम पर्व है. इसे मीठी ईद के नाम से भी जाना जाता है. पाक महीने रमजान में 30 दिनों का रोजा (उपवास) पूरा करने के बाद ईद मनाई जाती है. रमजान के आखिरी दिन चांद का दीदार किया जाता है और ईद मनाई जाती है. आइये जानते हैं साल 2026 में कब मनाई जाएगी ‘ईद’.

ईद 2025 कब (When is Eid ul Fitr in 2026)

इस्लामिक हिजरी कैलेंडर के मुताबिक, शव्वाल महीने की पहली तारीख पर ईद मनाने की परंपरा है. बता दें कि, रमजान हिजरी कैलेंडर का नौवां और शव्वाल दसवां महीना होता है. ईद-उल-फितर का पर्व पवित्र रमजान (Ramadan 2026) महीने के अंत का भी प्रतीक माना जाता है. रमजान के अंतिम दिन मुसलामन आसमान में अर्ध्य चंद्र का दीदार करते हैं और इसके बाद ईद की तारीख की घोषणा की जाती है.

साल 2026 में रमजान की शुरुआत कब होगी और ईद का पर्व किस दिन मनाया जाएगा. इसकी संभावित तिथि बताई जा सकती है, क्योंकि आधारिक रूप से तिथि की घोषणा चंद्र दर्शन के बाद ही की जाती है. इस्लामिक जानकारों के मुताबिक और Emirates Astronomy Society के अनुसार, 2026 में रमजान महीने की शुरुआत बुधवार, 18 फरवरी 2026 से होने का अनुमान है. रमजान में दुनियाभर के मुसलमान 29 या 30 दिनों का रोजा पूरा करते हैं और फिर अर्धचंद्र का दर्शन करते हैं. ऐसे में ईद की आधिकारित तारीख शव्वाल के चांद पर निर्भर करती है.

ईद की संभावित तिथि की बात करें तो अगर रमजान में 30 दिनों का सामान्य रोजा चलता है और चांद नजर आ जाता है तो 19 मार्च 2026 को ईद-उल-फितर मनाई जाएगी. वहीं किसी कारण चांद नजर नहीं आता तो 20 मार्च 2026 को ईद मनाई जाएगी. लोगों को यही सलाह दी जाती है कि, वे ईद की तारीख की अंतिम पुष्टि के लिए अपने स्थानीय मस्जिदों की घोषणा का पालन करें.

ये भी पढ़ें: Muslim Marriage: रबी उल अव्वल महीने में शादी करना जायज है या नहीं, क्या कहता है इस्लाम

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com