टीम इंडिया (Team India) सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में एशिया कप 2025 खेल रही है. भारत ने 14 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा को भी काफी मिस किया.
वहीं इन दोनों खिलाड़ियों को लेकर खबर थी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट-रोहित की वापसी हो सकती है. मगर क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा झटका लगा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. मगर चयनकर्ताओं ने रोहित-कोहली के साथ केएल-जडेजा को भी स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
ऑस्ट्रेलिया के साथ वनडे सीरीज के लिए Team India का ऐलान
जब दुबई में 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का छठा मुकाबला खेला गया. इस दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है. दरअसल यह सीरीज भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए (IND A vs AUS A) के बीच खेली जानी है. दोनों टीमों के बीच 3 मैचों वनडे सीरीज होगी. जिसकी शुरुआत 30 सितंबर से होगी.
इस सीरीज के लिए 2 अलग-अलग टीमों का ऐलान किया गया है. बता दें कि पहले वनडे मैच के लिए रजत पाटीदार को टीम इंडिया (Team India) की कमान सौंपी गई है. उनकी कप्तानी में प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, अभिषेक पोरेल और प्रियांश आर्य को खेलेते हुए देखा जाएगा.
जबकि दूसरे और तीसरे वनडे मैच के लिए तिलक वर्मा को कप्तान चुना गया है. जबकि रजत पाटीदार आखिरी 2 मैचों में उपकप्तान की भूमिका अदा करेगें. वहीं आखिरी 2 वनडे मैचों के लिए स्क्वाड में तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है. अर्शदीप इस समय एशिया कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हैं
रोहित-कोहली के साथ-साथ केएल-जडेजा को नहीं मिला मौका
टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर चुरे हैं. जबकि वनडे प्रारूप से लंबे समय से टीम का हिस्सा नहीं है. दोनों खिलाड़ियों ने अपना आखिरी मैच चैंपियन ट्रॉफी 2025 के फाइनल में खेला था.
वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें कहा गया था कि दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए इंडिया ए के दल में शामिल किया जा सकता है. ताकि लंबे समय से बाहर रहने के बाद अपनी फॉर्म में लौट सके.
मगर, चयनकर्ताओं ने दोनों खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल नहीं किया है. इनक अलावा ऑल राउंडर रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को भी इंडिया ए के स्क्वाड में मौका नहीं मिला है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली चयनकर्ता टीम में शामिल करते हैं या नहीं.
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Team India का स्क्वाड
पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम : रजत पाटीदार (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह.
दूसरे और तीसरे वनडे के लिए भारत ए टीम : तिलक वर्मा (कप्तान), रजत पाटीदार (वीसी), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बदोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजापनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह.
IND A vs AUS A 2025 : वनडे सीरीज का शेड्यूल यहां देखें…
मैच | तारीख | स्थल | समय (IST) |
---|---|---|---|
1st वनडे | 30 सितंबर 2025 | कानपुर, ग्रीन पार्क स्टेडियम | दोपहर 1:30 बजे |
2nd वनडे | 3 अक्टूबर 2025 | कानपुर, ग्रीन पार्क स्टेडियम | दोपहर 1:30 बजे |
3rd वनडे | 5 अक्टूबर 2025 | कानपुर, ग्रीन पार्क स्टेडियम | दोपहर 1:30 बजे |
यह भी पढ़े : पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए कतार में थे खड़े, ठीक उन्हीं के सामने कोच गंभीर ने दरवाजा करवाया बंद, VIDEO वायरल
Read More at hindi.cricketaddictor.com