Nepal Delhi Bazaar: काठमांडू में दिलवालों की दिल्ली! नेपाल की राजधानी से है स्पेशल कनेक्शन, जानें इतिहास

नेपाल की राजधानी काठमांडू अपने खूबसूरती के लिए मशहूर है. हालांकि, हाल में हुए विरोध प्रदर्शन की वजह से टूरिस्टों की संख्या में काफी कमी देखने को मिल सकती है. इसके बावजूद अगर हम खासतौर पर सिर्फ काठमांडू की बात करें तो यहां एक ऐसी जगह है, जो भारत के काफी करीब है. काठमांडू में एक जगह है, जिसे दिल्ली बाजार के नाम से जानते हैं. ये शहर का एक प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र है. इसके नाम के पीछे एक ऐतिहासिक कहानी जुड़ी हुई है. पुराने समय में जब भारत और नेपाल के बीच व्यापारिक आदान-प्रदान होता था, तब दिल्ली और उत्तर भारत से आए व्यापारी काठमांडू में आकर बस गए. इन व्यापारियों ने अपनी दुकानें और ठिकाने इसी इलाके में बनाए. धीरे-धीरे स्थानीय लोग इस जगह को दिल्ली का बाजार कहने लगे और यही नाम हमेशा के लिए रह गया.

दिल्ली बाजार का महत्व केवल नाम तक सीमित नहीं है. यह भारत-नेपाल के लंबे समय से चले आ रहे व्यापारिक संबंधों का प्रतीक भी है. पुराने व्यापार मार्गों में दिल्ली बाजार की बड़ी भूमिका थी. यहां से होकर दिल्ली, रक्सौल और भारत के कई अन्य शहरों तक सामान की आवाजाही होती थी. उत्तर भारत से आए व्यापारी और दुकानदार यहीं बस गए और इस इलाके को व्यापारिक पहचान दिलाई. इस कारण दिल्ली बाजार नेपाल-भारत के सांस्कृतिक और वाणिज्यिक जुड़ाव की गवाही बन गया.

सांस्कृतिक महत्व
दिल्ली बाजार आज भी भारत-नेपाल के मेल-जोल की झलक दिखाता है. यह क्षेत्र हमेशा से त्योहारी रौनक और भारतीय रंग-रूप से भरा रहता है. यहां की दुकानों में भारतीय सामान, कपड़े और सजावटी चीजें खूब बिकती हैं. काठमांडू के इस इलाके को प्रमुख व्यावसायिक केंद्र माना जाता है, जहां रोज हजारों लोग खरीदारी करने आते हैं.

भारत-नेपाल रिश्तों की मिसाल
दिल्ली बाजार सिर्फ एक बाजार नहीं है, बल्कि यह दोनों देशों की साझा सांस्कृतिक विरासत की मिसाल है. यह इलाका याद दिलाता है कि भारत और नेपाल के बीच व्यापार, संस्कृति और समाज का रिश्ता सदियों से गहरा और मजबूत रहा है.

ये भी पढ़ें: नेपाल की नई सरकार के तीन मंत्रियों ने ली शपथ, प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने जानें किसे सौंपा कौन सा मंत्रालय

Read More at www.abplive.com