UGRO Capital Limited ने प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए ₹200 करोड़ जुटाने के लिए 20,000 अनसिक्योर्ड, रेटेड, सबऑर्डिनेटेड, लिस्टेड, टैक्सेबल, रिडीमेबल, नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर आवंटित किए हैं। यह फैसला 15 सितंबर 2025 को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की इन्वेस्टमेंट एंड बॉरोइंग कमेटी ने लिया।
भारतीय रुपये (INR) में अंकित इन डिबेंचरों का फेस वैल्यू ₹1,00,000 प्रति डिबेंचर है। इस इश्यू का उद्देश्य भारतीय रिजर्व बैंक के नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी – स्केल बेस्ड रेगुलेशन डायरेक्शन, 2023 के अनुपालन में कंपनी के टियर II कैपिटल को बढ़ाना है।
कंपनी ने पुष्टि की है कि यह जानकारी उसकी वेबसाइट www.ugrocapital.com पर उपलब्ध है।
Read More at hindi.moneycontrol.com