गाजीपुर में पुलिस की कथित पिटाई में मारे गए सियाराम के परिजनों ने सीएम योगी से की मुलाकात, दिया ये आश्वासन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 15 सितंबर 2025, सोमवार को लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य विशाल सिंह चंचल की मौजूदगी में जनपद गाजीपुर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के मृतक सियाराम उपाध्याय के पिता एवं भाई ने मुलाकात की. एक बयान में मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की संवेदना शोक संतप्त परिजनों के साथ है. घटना की जांच के लिए SIT का गठन किया गया है. SIT की रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन मिला .

Read More at www.abplive.com