SSKTK Movie Trailer Review: प्यार संग कॉमेडी का तड़का लगाएंगे वरुण-जाह्नवी, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर देख फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ लंबे समय से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म के गाने ‘बिजुरिया’ और ‘पनवाड़ी’ चार्टबीट पर टॉप पर बने हुए हैं. अब फिल्म का ऑफिशियल ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में वरुण धवन और रोहित श्रॉफ मेल लीड में हैं. वहीं जाह्नवी कपूर और सान्या मल्होत्रा फीमेल लीड में हैं. ट्रेलर को पसंद किया जा रहा है.

कैसा है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर?

ट्रेलर में दिखाया गया कि वरुण धवन बाहुबली स्टाइल में सान्या को प्रपोज करते हैं. लेकिन सान्या उनका प्रपोजल ठुकरा देती हैं. सान्या रोहित श्रॉफ से शादी करने जा रही हैं. इसके बाद वरुण जाह्नवी से मिलते हैं. वरुण और जाह्नवी सान्या को वरुण के प्यार का एहसास दिलाने के लिए प्यार और करीब आने का ड्रामा करते हैं. 

SSKTK Movie Trailer Review: प्यार संग कॉमेडी का तड़का लगाएंगे वरुण-जाह्नवी, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर देख फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

फिल्म में आपको जबरदस्त ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलेगी. फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत भी कॉमेडी से हुई है. वरुण की कॉमिक टाइमिंग परफेक्ट है. जाह्नवी संग उनकी जोड़ी भी जंच रही है. वरुण के डायलॉग भी पंच हैं. वहीं रोहित और सान्या थोड़े से फीके लगे हैं. फिल्म के दो गाने रिलीज हुए और दोनों को काफी पसंद किया गया है.

फैंस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं. फिल्म में फैंस को वरुण की हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और बदरीनाथ की दुल्हनिया वाली वाइब मिल रही है.

SSKTK Movie Trailer Review: प्यार संग कॉमेडी का तड़का लगाएंगे वरुण-जाह्नवी, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर देख फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

यूजर्स ने लिए ऐसे कमेंट्स

फैंस ने फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर वरुण धवन को स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फैंस ने लिखा कि वो वरुण धवन के लिए ये फिल्म देखेंगे. वहीं वरुण और जाह्नवी की जोड़ी भी पसंद की जा रही है. एक ने लिखा- बॉलीवुड क्लासिक रोम-कॉम पर वापस लौट रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा- मुझे लगता है कि ये ब्लॉकबस्टर है.

बता दें कि फिल्म 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म को शशांक खैतान ने डायरेक्ट किया है.
SSKTK Movie Trailer Review: प्यार संग कॉमेडी का तड़का लगाएंगे वरुण-जाह्नवी, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का ट्रेलर देख फैंस बोले- ब्लॉकबस्टर

Read More at www.abplive.com