CLSA की रिपोर्ट के बाद संवर्धन मदरसन (Samvardhana Motherson) में अच्छी तेजी देखने को मिल रही है। फिलहाल ये शेयर 3.01 रुपए यानी 2.88 फीसदी की तेजी के साथ 108 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। फिलहाल ये शेयर पिछले बंद भाव से 2.05 फीसदी बढ़कर 106.84 रुपये पर कारोबार कर रह है। यह शेयर निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स में शामिल है। कंपनी ने एक अधिग्रहण भी पूरा कर लिया है, जिसकी घोषणा 9 सितंबर, 2025 को की गई थी। इसके अलावा इसने 5 सितंबर, 2025 को आयोजित मदरसन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर मीट 2025 की कॉपी भी जारी कर दी है।
संवर्धन मदरसन पर CLSA की रिपोर्ट
संवर्धन मदरसन पर CLSA ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कंपनी का अगले 5 साल में 5 गुना रेवेन्यू करने का लक्ष्य है। इसका अगले 5 साल में 40 फीसदी RoCE बरकरार रखने का लक्ष्य भी है। ब्रोकरेज का कहना है कि ग्लोबल कार मार्केट में सुस्ती के बावजूद मुनाफे में 2 गुना बढ़ोतरी की उम्मीद है। आगे कंपनी के मुनाफे में नॉन ऑटो सगेमेंट का योगदान बढ़ सकता है। कंपनी का कैपिटल स्ट्रक्चर और बिजनेस डायवर्सिफिकेशन पर फोकस बना हुआ है। इससे आगे फायदा देखने को मिल सकता है। CLSA ने स्टॉक को आउटपरफॉर्म रेटिंग देते हुए इसका टारगेट बढ़ा कर 124 रुपए प्रति शेयर कर दिया है।
कैसी रही संवर्धन मदरसन की चाल
पिछले 1 हफ्ते में ये शेयर 9.40 फीसदी की तेजी दिखाने में कामयाब रहा है। 1 महीने में इसमें 15.79 फीसदी की तेजी आई है। तीन महीने में ये शेयर 5 फीसदी भागा है। जबकि, जनवरी से अब तक इसमें 3.54 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। वहीं, पिछले 1 साल में इसने 15.14 फीसदी की निगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं, 3 साल में ये शेयर 88 फीसदी भागा है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com