कर्नाटक के बेंगलुरु जिले के गोनकनहल्लि गांव से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक कपल ने पहले अपने दोनों बच्चों की हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इस घटना में पति की जान चली गई लेकिन पत्नी को बचा लिया गया. दरअसल, सूत्रों के मुताबिक, ये शादीशुदा जोड़ा काफी समय से पैसों की तंगी से जूझ रहा था. इसके बाद पति भी शराब का आदी हो गया था. जिस वजह से इस खतरनाक घटना को अंजाम देने की नौबत आई.
पति ने दोनों बच्चों की हत्या की
दरअसल, पति शिवकुमार, जिसकी उम्र 32 साल बताई जा रही है. वह शराब के नशे में था. पत्नी मंजुला उस वक्त घर पर नहीं थी. इनके दो बच्चे थे; 11 साल की बेटी और 7 साल का बेटा था. शिवकुमार ने पहले इनकी हत्या की और खुद को फांसी लगा ली. मंजुला ने घबराहट में अपने माता-पिता को फोन लगाया और कहने लगी कि वह भी आत्महत्या कर रही है. इस शोर को सुनते ही पड़ोसियों ने तुरंत घर पहुंचकर मंजुला की जान बचाई.
ये भी पढ़ें-वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी की सड़क दुर्घटना में मौत, BMW कार ने मारी टक्कर, पत्नी की हालत गंभीर
पुलिस हिरासत में मंजुला
इस घटना के बाद पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया. फिलहाल, पुलिस मंजुला से पूछताछ कर रही है. हालांकि, शुरुआती जांच में पाया गया है कि शिवकुमार और मंजुला की लव मैरिज थी और दोनों ने शादी भागकर की थी. मगर लंबे समय के बाद भी उनके घरवालों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया था. इस कारण वे दोनों पूरी तरह अकेले हो गए थे.
नौकरी और शराब के नशे में धुत्त रहता था शिवकुमार
हालांकि, अकेले जीवन गुजारने पर भी दंपत्ति को कभी कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ी थी. मगर कुछ समय पहले शिवकुमार का एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गया था. इसके बाद वह जिस प्राइवेट कंपनी में काम करता था, वहां उसकी नौकरी छूट गई थी. मंजुला छोटे-मोटे काम करके घर का खर्च उठा रही थी. वहीं शिवकुमार शराब का आदी हो गया. इससे परिवार की स्थिति और बदतर हो गई थी.
पोस्टमार्ट के लिए भेजे गए शव
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की शुरुआत कर दी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और शिवकुमार के शव को परिवार को सौंप दिया गया है. पत्नी मंजुला से पुलिस अभी भी पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें-‘अगर सही अस्पताल ले जाते तो बच जाते पापा’, BMW मामले में वित्त मंत्रालय के अफसर के बेटे का आरोप
Read More at hindi.news24online.com