ये हैं भारत के टॉप 5 अमीर YouTubers! कुछ मिनट की वीडियो पर मिलते हैं इतने रुपए, आंकड़े जानकर रह जाएंगे हैरान

Top 5 Richest YouTubers: भारत में YouTube अब सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह लाखों लोगों के लिए करियर और कमाई का जरिया बन चुका है. बीते कुछ सालों में कई भारतीय यूट्यूबर्स ने न केवल बड़ी फैन फॉलोइंग बनाई है बल्कि करोड़ों की संपत्ति भी खड़ी की है. ब्रांड कोलैबोरेशन, स्पॉन्सरशिप और YouTube पार्टनर प्रोग्राम ने इन क्रिएटर्स की कमाई को और ऊंचाई पर पहुंचाया है. आइए जानते हैं भारत के उन 5 यूट्यूबर्स के बारे में जिनकी दौलत करोड़ों में है.

गौरव चौधरी उर्फ Technical Guruji

गौरव चौधरी, जिन्हें लोग Technical Guruji के नाम से जानते हैं, भारत के सबसे बड़े टेक यूट्यूबर हैं. उनके चैनल पर रेगुलर टेक रिव्यू और ट्यूटोरियल्स देखने को मिलते हैं. 13 फरवरी 2025 तक उनके चैनल पर 50.4 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति करीब 356 करोड़ रुपये आंकी जाती है.

भुवन बाम उर्फ BB Ki Vines

भुवन बाम का नाम भारत के पहले सफल यूट्यूबर्स में लिया जाता है. 1994 में गुजरात में जन्मे भुवन ने म्यूजिक और कॉमेडी कंटेंट से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज उनके चैनल BB Ki Vines पर 2.66 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी अनुमानित नेटवर्थ लगभग 122 करोड़ रुपये है, जिससे वह भारत के सबसे अमीर यूट्यूबर्स की लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं.

अमित भड़ाना

2017 के आसपास यूट्यूब पर तेजी से लोकप्रिय होने वाले अमित भड़ाना अपनी देसी स्टाइल कॉमेडी और कहानियों के लिए जाने जाते हैं. वह पहले भारतीय यूट्यूबर बने जिन्होंने 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा छुआ था. उनकी पहचान एक लेखक, अभिनेता और निर्देशक के रूप में भी है. आज उनकी नेटवर्थ करीब 80 करोड़ रुपये है.

अजय नागर उर्फ CarryMinati

हरियाणा के फरीदाबाद से आने वाले अजय नागर यानी CarryMinati ने अपने यूट्यूब सफर की शुरुआत गेमिंग कंटेंट से की थी. बाद में उनके रोस्ट और फनी वीडियोज़ ने उन्हें घर-घर तक मशहूर कर दिया. फरवरी 2025 तक उनके चैनल पर 4.5 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी कुल संपत्ति लगभग 50 करोड़ रुपये बताई जाती है.

निशा मधुलिका

खाना बनाने के शौक को करियर में बदलने वाली निशा मधुलिका भारत की सबसे मशहूर फूड यूट्यूबर हैं. 2011 में शुरू हुआ उनका कुकिंग चैनल आज 1.4 करोड़ से ज्यादा लोगों का पसंदीदा है. वह खासतौर पर शाकाहारी रेसिपी के लिए जानी जाती हैं. उनकी अनुमानित नेटवर्थ करीब 43 करोड़ रुपये है.

कहा जाता है कि एक 2 मिनट की वीडियो से यूट्यूब पर लाखों रुपये की कमाई हो जाती है. वजह है इन यूट्यूबर्स की वीडियो पर आने वाले भारी-भरकम व्यूज और विज्ञापन. जहां छोटे क्रिएटर्स को हजारों व्यूज पर कुछ रुपये मिलते हैं, वहीं CarryMinati और टेक्निकल गुरूजी जैसे बड़े YouTubers एक ही वीडियो से लाखों का राजस्व बना लेते हैं.

शॉर्ट वीडियो से बढ़ी कमाई

आज के समय में शॉर्ट फॉर्म कंटेंट यानी 2-3 मिनट की वीडियो को लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं. इसीलिए आज के यूट्यूबर्स भी इसी ट्रेंड को अपनाकर अपने वीडियो को छोटे-छोटे फॉर्मेट में लाते हैं. यही वजह है कि उनकी शॉर्ट वीडियो वायरल हो जाती हैं और उन पर तगड़ी कमाई होती है.

यह भी पढ़ें:

50 हजार से भी सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro Max, यहां से खरीदने पर होगी सबसे ज्यादा बचत

Read More at www.abplive.com