31 पर OUT होकर भी अभिषेक ने रचा कीर्तिमान, बुमराह विकेट लेकर भी बना गए शर्मनाक रिकॉर्ड

Ind vs Pak: एशिया कप 2025 का 6वां मुकाबला भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में खेला गया। उम्मीद के मुताबिक टीम इंडिया ने जीत दर्ज करके पाकिस्तान को शिकस्त दी। यूएई के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम ने पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया है।

भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच मैच में (Ind vs Pak) टीम इंडिया को जीत मिली है। इस जीत के साथ ही मैन इन ब्लू की ओर से कई रिकॉर्ड भी बने हैं। गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही डिपार्टमेंट में टीम इंडिया ने काफी शानदार प्रदर्शन किया है। जिसके चलते टीम ने पूरे 7 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

ये भी पढ़ें- टीम इंडिया ने एशिया कप मैच का किया बॉयकॉट, जानें क्या रहा इसके पीछे का पूरा कारण?

Ind vs Pak: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दी 7 विकेट से शिकस्त

भारत बनाम पाकिस्तान मैच (Ind vs Pak) में टीम इंडिया को जीत मिली है। इस मैच में टॉस हारने के बाद टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करने उतरी। लेकिन टीम की धाकड़ गेंदबाजी के आगे पाक टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 127 रन ही बना सकी। इसके बाद टीम इंडिया बल्लेबाजी के लिए आई।

जहां पर टीम ने 25 गेंद बाकी रहते ही 7 विकेट से जीत हासिल कर पाक टीम को हार का स्वाद चखाया। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिए। वहीं, बल्लेबाजी में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली। वहीं, सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने भी 31 रन बनाए। उन्होंने पारी में दो छक्के लगाए है।

Ind vs Pak: मैच में बने तमाम रिकॉर्ड

भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में 30+ रन बनाए

  • गौतम गंभीर (2007)
  • गौतम गंभीर (2012)
  • अजिंक्य रहाणे (2012)
  • शिखर धवन (2014)
  • अभिषेक शर्मा (2025)*

पाकिस्तान की ओर से एक T20I मैच में भारत के खिलाफ सर्वाधिक छक्के

  • 8 जोहान्सबर्ग, 2007
  • 7, अहमदाबाद, 2012
  • 7 दुबई में,2025*
  • एमसीजी में 6,2022

T20I में भारत के लिए सर्वाधिक 3 विकेट

  • 13 – अर्शदीप सिंह
  • 12-कुलदीप यादव*
  • 10- युजवेंद्र चहल
  • 10- हार्दिक पंड्या
  • 8-भुवनेश्वर कुमार
  • 8- रवि बिश्नोई
  • 7- रविचंद्रन अश्विन
  • 7-जसप्रीत बुमराह
  • 7- अक्षर पटेल

एक T20I मैच में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ सर्वाधिक छक्के

  • 2 – एल्टन चिगुंबुरा,2016
  • 2 – लेंडल सिमंस,2016
  • 2 – मार्टिन गुप्टिल,2020
  • 2 – कैमरून ग्रीन,2022

T20I मैच में भारत के लिए पहली गेंद पर विकेट

  • अर्शदीप सिंह बनाम यूएसए ,2024
  • हार्दिक पंड्या बनाम पाकिस्तान,202

पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय कप्तान का सर्वोच्च स्कोर

  • 57 – विराट कोहली (2021)
  • 47 – सूर्यकुमार यादव (2025)*
  • 33 – एमएस धोनी (2007)
  • 33 – एमएस धोनी (2012)
  • 28 – रोहित शर्मा (2022)

ये भी पढ़ें- W,W,W… कुलदीप यादव बने पाकिस्तानी खिलाड़ियों के लिए बुरा सपना, विकेटों की लगाई झड़ी

Read More at hindi.cricketaddictor.com