रूस के ड्रोन्स ने पोलैंड के बाद अब रोमानिया के हवाई क्षेत्र में घुसपैठ की है. रोमानिया ने शनिवार (13 सितंबर, 2025) को कहा कि वह नाटो समूह का ऐसा सदस्य देश है, जिसके हवाई क्षेत्र में रूस ने हाल ही में घुसपैठ की गतिविधि को अंजाम दिया है. इस घुसपैठ के जवाब में रोमानिया ने तुरंत अपने दो F-16 लड़ाकू विमानों को लॉन्च कर दिया, जिससे कि पड़ोसी देश यूक्रेन की संरचनाओं पर रूसी हमले के दौरान ड्रोन की निगरानी और ट्रैकिंग की जा सके.
रोमानिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता आयोनट मोस्टेनु ने कहा कि रोमानिया के लड़ाकू विमानों ने रूसी ड्रोन्स को रोमानियाई इलाके के चिलिया वेचे गांव के ऊपर उड़ान भरते हुए देखा और तब तक उनका पीछा किया गया जब तक कि वे रडार से पूरी तरह से गायब नहीं हो गए.
रोमानिया के साथ पोलैंड ने भी तैनात किए हेलीकॉप्टर्स और विमान
वहीं, जब रूस के ड्रोन पोलैंड की सीमा के पास वाले इलाके में गिरते दिखाई दिए, तो रोमानिया के साथ-साथ पोलैंड ने भी शनिवार (13 सितंबर, 2025) को हेलीकॉप्टर्स और विमानों की तैनाती कर दी. पोलैंड ने अपनी वायु रक्षा अलर्ट को सबसे उच्चे स्तर तक बढ़ा दिया था, हालांकि अलर्ट को उसी दिन बाद में हटा दिया गया था. वहीं, पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि चौकसी बनाए रखना बेहद जरूरी है.
पोलैंड ने क्यों बढ़ा दी इतनी चौकसी?
दरअसल, पोलैंड में चौकसी इसलिए बढ़ा दी गई, जब पिछले मंगलवार और बुधवार (9-10 सितंबर, 2025) के बीच रूस के करीब 20 ड्रोन्स के पोलैंड के हवाई क्षेत्र में घुसने की रिपोर्ट सामने आई थी. हालांकि, रूस ने नाटो देशों को निशाना बनाने से पूरी तरह से इनकार कर दिया है, लेकिन फिर भी पोलैंड और उसके सहयोगी देश लगातारा हाई अलर्ट पर हैं.
जेलेंस्की ने रूसी ड्रोन के घुसपैठ की निंदा की
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने ड्रोन घुसपैठ की निंदा की. इसके साथ जेलेंस्की ने चेतावनी दी कि रूस अपने ड्रोन अभियानों को जानबूझकर बढ़ा रहा है. उन्होंने कहा, ‘आज रोमानिया ने अपने हवाई क्षेत्र में रूसी ड्रोन की मौजूदगी के कारण लड़ाकू विमान को तैनात किया. पोलैंड ने भी यूक्रेन में रूसी अटैक ड्रोन की सक्रियता के खतरे को लेकर सैन्य प्रतिक्रिया दी.’
यह भी पढ़ेंः ‘मत बेचो शराब और सुअर का मांस’, टेक्सास में दुकानदारों से बोला मौलवी, गवर्नर ने लगाया शरिया कानून पर बैन
Read More at www.abplive.com