सूर्यकुमार यादव ने पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित की जीत, मैच के बाद बयान से जीता देश का दिल

Team India Victory For Victims Of Pahalgam Terror Attack: एशिया कप 2025 के लीग स्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के बाद भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक दमदार स्टेटमेंट दिया है. सूर्यकुमार ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली इस जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों को समर्पित किया है. इसके साथ ही सूर्या ने कहा कि ये जीत भारतीय सेनाओ के लिए है, जो हमारे देश के पराक्रम और शौर्य को बताती हैं. सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा कि हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों के साथ मजबूती से खड़े हैं.

सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान को दिया करारा जवाब

एशिया कप 2025 संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में हो रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों को समर्पित करके पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है. सूर्यकुमार यादव ने टॉस के वक्त भी पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. वहीं मैच जीतने के बाद भी भारतीय बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की तरफ देखा तक नहीं और बिना हाथ मिलाए ही ड्रेसिंग रूम में वापस आ गए.

मैच जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ियों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. हम अपनी ये जीत इंडियन आर्म्ड फोर्सेस को समर्पित करते हैं, जिन्होंने साहस दिखाया है. मैं आशा करता हूं कि वो हमें इसी तरह प्रेरित करते रहेंगे और हम उन्हें हमेशा ग्राउंड से मुस्कुराने का मौका देंगे. हमें जब भी मौका मिलेगा, हम उनके चेहरे पर खुशी लाएंगे’. सूर्यकुमार यादव ने अपने इस स्टेटमेंट से आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता की मिसाल पेश की है.

यह भी पढ़ें

फुसकी बम निकले पाकिस्तान के सभी विस्फोटक बल्लेबाज, भारत के सामने किसी की एक न चली

Read More at www.abplive.com