Weekly Love Horoscope: साप्ताहिक लव राशिफल 15 से 21 सितंबर 2025: इस हफ्ते आपके प्यार के सितारे क्या कहते हैं? जानिए सभी 12 राशियों का हाल

Weekly Love Horoscope (15 to 21 September 2025): इस हफ्ते प्यार और रिश्तों की दुनिया में इस सप्ताह कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा के अनुसार इस सप्ताह कुछ राशियों के लिए रोमांस का समय है, तो कुछ के लिए रिश्तों में समझदारी और धैर्य की जरूरत. इस हफ्ते अपने पार्टनर के साथ खुलकर संवाद करना फायदेमंद रहेगा. पुराने मतभेदों को भूलकर नए सिरे से रिश्ते को मजबूत करने का समय है. जो लोग सिंगल हैं, उनके लिए भी प्यार की नई संभावनाएं खुल सकती हैं. यहां जानिए सभी 12 राशियों का डिटेल लव राशिफल और आसान उपाय.

1. मेष (Aries)
इस सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में उत्साह और प्यार का माहौल रहेगा पार्टनर के साथ कुछ विशेष बाते पर सही डिसीजन ले सकते है पार्टनर के साथ रोमांटिक पल खास रहेंगे. पार्टनर के साथ किसी नए स्थान पर घूमने का प्लान बनेगा रिश्ते में ताजगी आएगी. सिंगल लोग नए रिश्तों की ओर आकर्षित हो सकते हैं पुरे सप्ताह लव लाइफ को लेकर चर्चा में रह सकते है वैवाहिक जीवन मिलाजुला रहेगा दैनिक कार्य को लेकर परेशान रहेगे.

उपाय: इस हफ्ते रिश्तों में छोटी-छोटी खुशियां साझा करें. घर में लाल गुलाब लगाना प्रेम ऊर्जा बढ़ाएगा.

2. वृषभ (Taurus)
रिश्तों में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. पार्टनर की भावनाओं को समझने की जरूरत है. किसी छोटी बात को लेकर झगड़ा हो सकता है, लेकिन समय रहते बातचीत से समाधान संभव है अपने अन्दर का इगो को समाप्त करे सप्ताह के अंत में खुश रहेगे.सिंगल है इस सप्ताह लव लाइफ तथा रोमांस से दुरी बनेगा पुराने रिश्ते से ऑफर मिल सकता है लेकिन आपका जुड़ाव नहीं होगा लिविंग रिलेशन में है आपके रिश्ते में खुशियां दस्तक देगा.

उपाय: रिश्तों में धैर्य बनाए रखें. बुधवार को अपने पार्टनर के लिए उनकी पसंद का मीठा लाना शुभ रहेगा.

3. मिथुन (Gemini)
इस सप्ताह कार्य का बोझ रहेगा फिर भी पार्टनर को समय देंगे लेकिन प्यार में रोमांस और गर्माहट बनी रहेगी पुरानी बात को लेकर बहस नहीं करे आपसी सद्भाव बनाकर रखे रिश्ते से संतुष्ट रहने का सोच रखे अपनी रिश्ता को लेकर किसी तीसरे व्यक्ति से चर्चा नहीं करे . सिंगल मिथुन राशि वाले नए रिश्तों में आकर्षण महसूस करेंगे सप्ताह के अंत में किसी पुराने साथी से मेल-जोल बढ़ सकता है.वैवाहिक जीवन में सुकून मिलेगा प्रसन्न रहेगे .

उपाय: शुक्रवार को हरी चीजें अपने घर में रखें, यह प्यार और समझदारी बढ़ाएगा.

4. कर्क (Cancer)
इस हफ्ते रिश्तों में भावनात्मक गहराई आएगी पार्टनर के साथ साझा समय आपका बंधन मजबूत करेगा बिच बिच में कुछ ऐसी स्थति बनेगी जो लव लाइफ को और मजबूत करेगा सिंगल कर्क राशि वाले लोग अपने दोस्तों के जरिए नए रिश्तों की संभावना तलाश सकते हैं इस सप्ताह आप अपने रिश्ते में प्रसन्न रहेगे लिविंग रिलेशन में है पार्टनर के साथ अपेक्षा में कमी हो सकता है लेकिन स्थति परिस्थिति को ध्यान रखे लव लाइफ में उत्साहित रहेगे .

उपाय: सप्ताह में एक शाम सिर्फ पार्टनर के लिए निकालें. घर में चंदन का धूप जलाना सुख-शांति लाएगा.

5. सिंह (Leo)
सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह प्यार और रोमांस का है,पार्टनर के साथ खास डेट्स और मीटिंग्स आपके रिश्ते में नई ऊर्जा लाएंगे सितारे अच्छे स्थति में है नए नए रिश्ते भी दस्तक दे सकते है लेकिन पुराने रिश्ते को संभाल कर रखे लव लाइफ में आनद प्राप्त करेगे. सिंगल लोग नए आकर्षक व्यक्तित्व से मिल सकते हैं लिविंग में है 20 सितम्बर तक परेशान रहेगे आपसी समझदारी रिश्ते को मजबूती प्रदान करेगा,शादीशुदा जीवन में बच्चे को लेकर व्यस्त रहेगे रिश्ता में कोई खास असर नहीं पड़ेगा प्रसन्न रहेगे .

उपाय: शनिवार को सूर्य के सामने लाल रंग का कोई छोटा फूल रखें. यह आपके आकर्षण को बढ़ाएगा.

6. कन्या (Virgo)
सप्ताह के सुरुआत में रिश्तों में स्थिरता और समझदारी की जरूरत है.पार्टनर के साथ मतभेद हो सकते हैं,लेकिन खुलकर बातचीत से समाधान मिलेगा.पार्टनर के साथ उत्साहित रहे रिश्ते को अनुकूल बनाने का प्रयास सकारात्मक रहेगा सिंगल कन्या राशि वालों के लिए मित्रता के जरिए प्यार आने की संभावना है.लिविंग रिलेशन में सप्ताह के सुरुआत में संवाद करते समय सावधानी रखे.वैवाहिक जीवन में इस सप्ताह कई तरह से खुशियां प्रदान करेगा .

उपाय: अपने रिश्ते में थोड़ी फुर्सत निकालकर पार्टनर को सरप्राइस दें. बुधवार को हल्के गुलाबी फूल शुभ रहेंगे.

7. तुला (Libra)
प्यार और रोमांस के लिए सप्ताह मिलाजुला रहेगा सितारे अच्छे स्थति में है पार्टनर के साथ नोक झोक बनेगा अपने क्रोध पर नियंत्रण रखे ,पार्टनर के साथ यात्रा या आउटिंग संबंधों में मिठास लाएगी.किसी ठोस विषय पर जल्दबाजी में निर्णय नहीं ले रिश्ता में सुधार होगा सिंगल लोग किसी नए मित्र से प्यार महसूस कर सकते हैं.वैवाहिक जीवन में रिश्ता अनुकूल रहेगा ,परिवार का सहयोग मिलेगा लेकिन स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेगे. 

उपाय: रविवार को दोपहर में घर में गुलाबी मोमबत्ती जलाएं। यह प्रेम ऊर्जा बढ़ाएगा।

8. वृश्चिक (Scorpio)
रिश्तों में भावनाओं की गहराई बढ़ेगी.पार्टनर के साथ संवाद और समझदारी आपके रिश्ते को मजबूत करेगी.गलतफहमी दूर करने के लिए शांतिपूर्वक चर्चा करें 20 सितम्बर से पार्टनर का सहयोग मिलेगा दोनों में तालमेल अनुकूल रहेगा जिसे सुखद महसूस करेगे,सिंगल वृश्चिक राशि वाले किसी पुराने साथी से आकर्षित हो सकते हैं.लिविंग रिलेशन में रोमांस और उत्तेजना में वृद्धि होगी लेकिन बैलेंस बनाकर रखे, शादीशुदा जीवन में एक दुसरे को गिफ्ट दे रिश्ते में रूमानियत देखने को मिलेगा.
 
उपाय: सप्ताह में शुक्रवार को घर में नीला रंग इस्तेमाल करें. यह आपके प्यार और संबंधों में संतुलन लाएगा.

9. धनु (Sagittarius)
इस सप्ताह आपके प्रेम जीवन में रोमांचक पल आएंगे.पार्टनर के साथ मजेदार समय और नई योजनाएं रिश्तों को ताजगी देंगी लेकिन बिच बिच में कुछ ऐसी स्थति बनेगा जिसे मायूस रहेगे प्रेम सम्बन्ध के साथ अपने स्वस्थ्य पर ध्यान दे .सिंगल लोग नए मित्रों के जरिए प्यार पा सकते हैं लिविंग रिलेशन में है पार्टनर के साथ पुरे सप्ताह रोमांटिक मुड में रहेगे नया सोच नया विचार आपके जीवन में सुखद अनुभव महसूस करेगे रिश्ता में विश्वास बढेगा .वैवाहिक जीवन में अनबन की स्थति बनेगी सोच सकारत्मक रखे .

उपाय: शनिवार को घर में संतरा या पीला रंग रखें. यह रिश्तों में सकारात्मकता बढ़ाएगा.

10. मकर (Capricorn)
मकर राशि के लाइट इस सप्ताह लव रिलेशन को लेकर उत्साहित रहेगे. पुराने विवाद दूर होगा लेकिन रिश्तों में स्थिरता और समझदारी की जरूरत है.पार्टनर के साथ समय बिताना और उनकी भावनाओं को समझना जरूरी होगा.सप्ताह के अंत में कई पुराने मित्र आपसे जुड़ने का प्रयतन करेगे सिंगल मकर राशि वाले दोस्ती के जरिए प्यार पा सकते हैं.वैवाहिक जीवन में एक दुसरे को रूठने मनाने की प्रक्रिया लगी रहेगी 20 सितम्बर से रोमांस में वृद्दि होगी.

उपाय: मंगलवार को घर में हल्के नीले या सफेद फूल रखें. यह प्रेम और शांति बढ़ाएगा.

11. कुम्भ (Aquarius)
प्यार और रोमांस के लिए सप्ताह अच्छा है पार्टनर के साथ मजेदार पल और बातचीत करे उनके भावना को समझे तथा उनकी इच्छा को पूर्ति करे आपके रिश्ते को मजबूत करेगी लिविंग रिलेशन में है किसी के कही अनसुनी बातो पर ध्यान नहीं दे इससे रिश्ते में दरार बनेगा 20 सितम्बर के बाद पार्टनर से सरप्राइस मिलेगा दोनों के रिश्ते में सुधार होगा. सिंगल कुम्भ राशि वाले किसी नए मित्र से जुड़ सकते हैं.वैवाहिक जीवन में एक दुसरे को ख्याल करेगे ससुराल से रिश्ता मजबूत बनेगा तथा सहयोग मिलेगा .

उपाय: शनिवार को घर में गुलाबी मोमबत्ती और हल्का संगीत रखें. यह प्यार बढ़ाएगा.

12. मीन (Pisces)
इस सप्ताह आपके रिश्तों में भावनात्मक जुड़ाव और समझदारी बढ़ेगी. पार्टनर के साथ समय बिताना और उनकी जरूरतों को समझना लाभकारी होगा.लिविंग रिलेशन में है इस सप्ताह रिश्ता में गहराई बढेगी परिवार के सहयोग मिलेगा धार्मिक यात्रा का प्लान करेगे रिश्ता मजबूत बनेगा .सिंगल मीन राशि वाले नए रिश्तों के लिए तैयार रहें. वैवाहिक जीवन में परिवार के कार्य में व्यस्त रहने के कारण एक दुसरे को सहयोग नहीं करेगे .

उपाय: रविवार को घर में पानी के छोटे फव्वारे या नीली चीजें रखें. यह प्रेम और सुकून दोनों बढ़ाएगा.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com