‘अमेरिका से एक बोरी मक्का भी नहीं खरीदता भारत’, ट्रंप के मंत्री हॉवर्ड लुटनिक के बयान में दिखी बेबसी

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने रविवार (14 सितंबर, 2025) को भारत की व्यापार नीतियों की तीखी आलोचना की है. उन्होंने कहा कि नई दिल्ली वैश्विक वाणिज्य से लाभ तो उठाता है, लेकिन वह भारत के बाजार तक पहुंच को सीमित करता है.

लुटनिक ने कहा, ‘भारत लगातार अपनी 140 करोड़ की जनसंख्या का जिक्र करता है, लेकिन जब अमेरिकी कृषि उत्पादों की बात आती है, तो वह इस मुद्दे पर किसी तरह का खुलापन नहीं दिखाता है.

दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता से कारोबार हो जाएगा मुश्किल- लुटनिक

एक्सियोज को दिए इंटरव्यू में अमेरिकी वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने कहा, ‘भारत इस बात पर गर्व करता है कि उसके पास 140 करोड़ की आबादी है, तो फिर वे हमसे एक बोरी मक्का भी क्यों नहीं खरीदता है? वे हर चीज की टैरिफ लगाते हैं. तो या तो आप इसे स्वीकार करिए, वरना दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता के साथ कारोबार करना आपके लिए मुश्किल हो जाएगा.’

भारत की नीतियों पर अमेरिकी मंत्री ने जताई नाराजगी

अमेरिका के वाणिज्य मंत्री हॉवर्ड लुटनिक ने भारत के बढ़ते वैश्विक प्रभाव और बार-बार मुक्त-बाजार लोकतंत्र होने के दावों के बावजूद उसकी संरक्षणवादी नीतियों पर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, ‘ये निष्पक्षता की बात है. अमेरिका भारतीय से बिना रोक-टोक के सामान खरीदता है, लेकिन जब हम बेचने की कोशिश करते हैं तो भारत दीवारें खड़ी कर देता हैं.’

भारत के रूसी कच्चा तेल खरीदना वाशिंगटन के लिए बना संवेदनशील मुद्दा- लुटनिक

लुटनिक ने इस बात पर भी जोर देते हुए कहा कि भारत रूस से भारी मात्रा में कच्चे तेल का आयात कर रहा है, जो मॉस्को पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों के बीच वाशिंगटन के लिए एक संवेदनशील मुद्दा बन गया है. हालांकि, उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि भारत को विकास के लिए सस्ती ऊर्जा की जरूरत है, लेकिन लुटनिक ने इस पर तर्क दिया कि ऐसे समझौते वैश्विक व्यापार कूटनीति में असंतुलन को उजागर करते हैं.

यह भी पढ़ेंः भूकंप से कांप उठी असम की धरती, उत्तरी बंगाल और भूटान में भी महसूस हुए झटके, जानें कितनी थी तीव्रता

Read More at www.abplive.com