Dividend Stocks: 6 सरकारी कंपनियां दे रही हैं डिविडेंड का तोहफा, जानिए रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल – dividend stocks 6 government companies paying dividend with record dates full details

Dividend Stocks: 6 सरकारी कंपनियां अपने शेयरधारकों के लिए डिविडेंड का तोहफा लेकर आई हैं। इन कंपनियों ने डिविडेंड के साथ ही रिकॉर्ड डेट भी तय की है। जो निवेशक डिविडेंड का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें रिकॉर्ड डेट तक कंपनी का शेयरधारक बन जाना होगा। आइए जानते हैं इन कंपनियों की पूरी डिटेल।

गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड (GMDC) ने ₹10.10 प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर 2025 रहेगी। यह कंपनी मिनरल रिसोर्सेज को डेवलप करने और कमर्शियल प्रोडक्शन बढ़ाने पर फोकस करती है। GMDC के शेयर शुक्रवार को 10.00% के अपर सर्किट के साथ ₹565.80 पर बंद हुए।

हिंदुस्तान कॉपर ने ₹1.46 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर 2025 रखी गई है। यह कंपनी भारत में तांबे (कॉपर) का प्रमुख उत्पादन करने वाली कंपनियों में है। कॉपर माइनिंग और प्रॉडक्शन के अलावा कंपनी मेटल प्रोसेसिंग और मार्केटिंग में भी एक्टिव है। हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में शुक्रवार को 12.12% का उछाल दिखा और ये ₹278.70 बंद हुए।

NLC इंडिया ने ₹1.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है। इसकी रिकॉर्ड डेट 19 सितंबर 2025 है। NLC मुख्य रूप से कोयला वाले थर्मल पावर और रिन्यूएबल एनर्जी प्रोडक्शन में काम करती है। इसके अलावा कंपनी बिजली उत्पादन और खनिज के क्षेत्र में भी सक्रिय है। NLC India के शेयर शुक्रवार को 2.24% की बढ़त के साथ ₹262.00 पर बंद हुए थे।

RITES इंफ्रास्ट्रक्चर और रेलवे कंसल्टेंसी सेवा देने वाली कंपनी है। कंपनी रेलवे, ट्रांसपोर्ट और इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स में प्रमुख रोल निभाती है। RITES Ltd ने ₹2.65 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड घोषित किया है, जिसकी रिकॉर्ड डेट 17 सितंबर 2025 है। RITES के शेयरों में शुक्रवार को 1.47% का उछाल आया और यह ₹267.80 पर बंद हुआ।

SJVN हाइड्रो पावर प्रोडक्शन और प्रोजेक्ट डेवलपमेंट से जुड़ी कंपनी है। यह रिन्यूएबल एनर्जी और इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन में भी सक्रिय है। SJVN Ltd ₹0.31 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड दे रही है। इसकी रिकॉर्ड डेट 18 सितंबर 2025 को है। SJVN के शेयरों में शुक्रवार को 0.52% की गिरावट आई और ये ₹93.09 पर बंद हुए।

नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) ₹2.50 प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड देने वाली है। कंपनी ने 19 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। NALCO भारत में एल्यूमिनियम प्रोडक्शन और बॉक्साइट माइनिंग में काफी आगे है। कंपनी मेटल प्रोडक्शन, एनर्जी और पावर सेक्टर में भी काम करती है। NALCO के शेयर शुक्रवार को 1.63% की तेजी के साथ ₹217.90 पर बंद हुए।

Disclaimer: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com