Bhai Dooj 2025: दिवाली के बाद भाई दूज 2025 में कब है ? नोट कर लें डेट

Bhai Dooj 2025: रक्षाबंधन के बाद बहन को भाई दूज का इंतजार रहता है, ये त्योहार दिवाली के दूसरे दिन मनाया जाता है. भाई दूज पर ही पांच दिन के दीपोत्सव की समाप्ति होती है. इस साल भाई दूज 23 अक्टूबर 2025 को है.इसी दिन चित्रगुप्त पूजा होगी.

भाई दूज, भाई- बहन के रिश्ते को मान देने का समय होता है. इस तरह से यह त्योहार भाई-बहन के बीच के खूबसूरत रिश्ते, स्नेह और अटूट बंधन को दर्शाता है. इस साल भाई दूज पर क्या विशेष है, भाई को तिलक करने का कौन सा शुभ मुहूर्त बन रहा है यहां देखें.

भाई दूज 2025 मुहूर्त

कार्तिक शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि 22 अक्टूबर 2025 को रात 8 बजकर 16 मिनट पर शुरू होBhai Dooj 2024गी और अगले दिन 23 अक्टूबर को रात 10 बजकर 46 मिनट पर समाप्त होगी.

  • भाई को तिलक करने का मुहूर्त – दोपहर 1.13 – दोपहर 3.28
  • अवधि 2 घंटे 15 मिनट

यमराज से भाई दूज का संबंध

भैय्या दूज को भाऊ बीज, भाई दूज, भात्र द्वितीया, भाई द्वितीया एवं भतरु द्वितीया और यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है. यह त्योहार यमराज और उनकी बहन यमुना से संबंधित है. कथा के अनुसार, यमराज अपनी बहन यमुना से मिलने गए थे, जहां यमुना ने उनका आदर-सत्कार किया.

प्रसन्न होकर यमराज ने वरदान दिया कि जो भी भाई-बहन इस दिन यमुना में स्नान करेंगे, वे अकाल मृत्यु से मुक्त होंगे. यही कारण है कि इस दिन यमराज एवं यमुना के मिलन की स्मृति में यमुना-स्नान का विशेष महत्व होता है.

भाई दूज का महत्व

धर्मग्रन्थों में भाई दूज के अनुष्ठान के माहात्म्य का वर्णन करते हुये वर्णित किया गया है कि इस दिन जो भाई अपनी बहन के घर जाकर तिलक करवाता है, वह यमलोक के भय से मुक्त रहता है तथा दीर्घायु को प्राप्त करता है.

Durga Visarjan 2025: दुर्गा विसर्जन 2025 कब ? सुबह या शाम कब करना चाहिए माता को विदा, जानें शुभ मुहूर्त

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 

Read More at www.abplive.com