भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करो, इस मांग ने पूरे भारतवर्ष को हिलाकर रख दिया है. पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के कुछ ही महीनों बाद पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच के कारण भारतीय लोगों में रोष है. यह भारत-पाक मैच आज रात 8 बजे से लाइव (IND vs PAK Live Streaming) प्रसारित होगा, लेकिन उससे पहले सोशल मीडिया पर इस मैच को बॉयकॉट (India vs Pakistan Boycott News) करने का टॉपिक ट्रेंड कर रहा है. यहां जानिए लोग बॉयकॉट मूवमेंट पर कैसे-कैसे रिएक्शन दे रहे हैं.
‘बॉयकॉट मूवमेंट’ पर लोगों के रिएक्शन
भारत-पाकिस्तान मैच को बॉयकॉट करने की मांग इस कदर जोर पकड़ चुकी है कि एक फैन ने मां की कसम खा ली. एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मैं भारतीय हूं, ये सिर्फ एक मैच नहीं है. मैं मां की कसं खाता हूं कि इस मैच को नहीं देखूंगा और ना ही स्कोरकार्ड पर नजर डालूंगा.” वहीं एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि मैच बॉयकॉट करने से कुछ नहीं होगा. इसके बजाय भारत को कूटनीतिक तरीके से पाकिस्तान को अलग-थलग कर देना चाहिए. एक अन्य व्यक्ति ने भावुक अंदाज में लिखा कि एक मैच के लिए हम उनके चेहरे भूल गए, जिनकी जिंदगी हमेशा के लिए खराब हो गई.
इस मामले पर BCCI सचिव देवजीत सैकिया बयान दे चुके हैं. उनका कहना था कि टीम इंडिया अगर पूरे जोश के साथ मैदान में उतरेगी तो यह कुछ महीने पहले हुई घटना का करारा जवाब होगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ खराब रिश्तों के बावजूद भारतीय टीम को ये मैच खेलना पड़ रहा है, लेकिन भारत सरकार की यही नीति है.
I am indian . it’s more than a match. I don’t watch the match . I don’t see the scorecard either I promise on my mother . I am not forcing anyone to boycott the Asia Cup but I am forcing everyone to boycott india vs pak because pakistan also gets money from that #BoycottINDVsPAK
— Msdian7️⃣ 😎 (@SJNS07) September 14, 2025
Controversial Take :-Match Boycott Krne Se Kuch Nhi Honga. Pakistan ko Diplomatically Isolate Kro Agar Kr Sakte Hoo Too Warna Ye Sab Worthless Posture Hain .We Have Failed Diplomatically Tremendously .Ek Saal Baad Wahi Public India vs Pakistan match dekhenge Mark My Words
— Pratik Bharadwaj (@RationalBeing51) September 14, 2025
India VS Pakistan – Boycott
Ek match ke liye hum unke chehre bhul gaye jinki ZINDAGI hume sha ke liye kharab ho gai..#NarendraModi #indiavspak
— Mayank Bhatnagar (@mayankbhatbagar) September 14, 2025
I Want to boycott india vs pakistan match but cricket ka kida karne nahi de rha.
Government should not have allowed the match in aisa cup.
But full respect to the victim of pahalgam🙏.#BoycottINDvPAK
— Eng. Rathore (@civilshailendra) September 14, 2025
Read More at www.abplive.com