भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले मैच में यूएई पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जबकि पाकिस्तान ने भी ओमान को बड़े अंतर से हराया. आज ग्रुप ‘ए’ की ये दोनों मजबूत टीमें आपस में टकराएगी, तो दुनिया की नजर इस पर रहेगी. पहले ये मैच अलग समय पर होना था, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले मैचों की टाइमिंग में बदलाव हुआ. जानिए आज का मैच कितने बजे शुरू होगा, किस वेन्यू पर होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग किस-किस ऐप पर होगी.
भारत के लिए पिछले मैच में कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी की थी, उन्होंने एक ही ओवर में 3 विकेट समेत मैच में कुल 4 विकेट चटकाए थे. ऑलराउंडर शिवम दुबे की तरफ से भी अच्छी गेंदबाजी देखने को मिली, उन्हें 3 सफलता मिली थी. पूरी उम्मीद है कि भारत अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं करेगी.
पाकिस्तान के लिए पिछले मैच में सबसे ज्यादा रन मोहम्मद हारिस (66) ने बनाए थे. टीम की गेंदबाजी भी अच्छी नजर आई थी, उन्होंने ओमान को 67 रनों पर ढेर कर दिया था. लेकिन आज इस टीम का मुकाबला दुनिया की नंबर-1 टीम भारत के साथ है.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच किस स्टेडियम में होगा?
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच कितने बजे से शुरू होगा?
दुबई में ये मैच शाम को 6:30 बजे से शुरू होगा, भारत में इस समय रात के 8 बज रहे होंगे. भारतीय समयनुसार टॉस शाम को 7:30 बजे होगा.
भारत बनाम पाकिस्तान मैच किन चैनलों पर लाइव आएगा?
एशिया कप 2025 का ब्रॉडकास्टर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है. लाइव प्रसारण नेटवर्क के निम्न चैनलों पर होगा.
- सोनी स्पोर्ट्स 1
- सोनी स्पोर्ट्स 3 (हिंदी)
- सोनी स्पोर्ट्स 4
- सोनी स्पोर्ट्स 5
भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग किस ऐप पर होगी?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर होगी.
इस ऐप पर भी होगी लाइव स्ट्रीमिंग
सोनी लिव के आलावा फैनकोड ऐप पर भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. इस वेबसाइट के मुताबिक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यूजर्स को 49 रुपये का सब्सक्रिप्शन फीस देनी होगी.
Are we in for a Surya birthday special tonight❓🥳
Catch the Indian captain in action in #INDvPAK, 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/VOdUTLzlSE
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
भारत की संभावित प्लेइंग 11
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
साहिबज्यादा फरहान, सइम अयूब, मोहम्मद हारिस (विकेट कीपर), फखर जमन, सलमान अली आगा (कप्तान), हस्सन नवाज, मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, अबरार अहमद.
Read More at www.abplive.com