नेपाल में Gen-Z आंदोलन में जान गंवाने वालों के लिए बड़ा ऐलान, परिजनों को कार्की सरकार देगी 10 लाख

नेपाल में अंतरिम सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने 14 सितंबर को पद संभालते ही Gen-Z आंदोलन में जान गंवाने वालों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है। इसके अलावा प्रदर्शन में घायलों के इलाज की जिम्मेदारी भी सरकार उठाएगी. हिंसक प्रदर्शन में अभी तक करीब 53 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 400 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

हमलों को बताया शर्मनाक

जान गंवाने वालों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान करने के बाद अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने हिंसक आंदोलन पर भी दुख जताया। उन्होंने कि Gen-Z आंदोलन के दौरान देश की प्रमुख संस्थाओं (सुप्रीम कोर्ट, संसद आदि) पर हुए हमलों को “शर्मनाक” बताया। कहा कि जिन्होंने देश की धरोहरों को बर्बाद किया, क्या वे नेपाली कहलाने लायक हैं।

—विज्ञापन—

खबर अपडेट की जा रही है…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com