नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को मणिपुर पहुंच गए हैं। बता दें कि 2023 में मैतेई और कुकी जनजाति के बीच हिंसा भड़कने के बाद पीएम मोदी (PM Modi) का यह पहला मणिपुर दौरा है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे को लेकर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) और मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने तीखी आलोचना की है। वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने केरल में पत्रकारों से कहा कि मुझे खुशी है कि उन्होंने दो साल बाद यह फैसला किया है। कहा कि यह दौरा उनके लिए फायदेमंद होगा। उन्हें बहुत पहले ही यहां आ जाना चाहिए था।
पढ़ें :- पूर्व भातीय क्रिकेटर ने कहा भारत- पाकिस्तान के बीच नहीं होना चाहिए मैच, पाक के साथ नहीं रखना चाहिए संबंध
प्रधानमंत्री की देरी को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा कि उन्होंने इतने लंबे समय तक वहां जो कुछ हो रहा था। उसे होने दिया। इतने लोगों को मरने दिया और इतने लोगों को इतनी कठिनाइयों से गुजरने दिया। उसके बाद ही उन्होंने वहां जाने का फैसला किया। भारत में प्रधानमंत्रियों की यह परंपरा नहीं रही है। शुरू से ही, चाहे वे किसी भी पार्टी के हों, जहां भी दर्द, जहां भी दुख-दर्द होता, वे वहां प्रधानमंत्री जाते थे। आजादी के बाद से यही परंपरा रही है। इसलिए, वह दो साल बाद इसे पूरा कर रहे हैं, मुझे लगता है कि उन्हें पहले ही इस बारे में सोचना चाहिए था।
मणिपुर में आपका तीन घंटे का पड़ाव कोई करुणा नहीं है,यह एक तमाशा, दिखावा और घायल लोगों का घोर अपमान है: मल्लिकार्जुन खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने भी पीएम मोदी (PM Modi) के दौरे की आलोचना की है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि मणिपुर में आपका तीन घंटे का पड़ाव कोई करुणा नहीं है। खड़गे ने कहा कि यह एक तमाशा, दिखावा और घायल लोगों का घोर अपमान है। इम्फाल और चुराचांदपुर में आज आपका तथाकथित रोड शो, राहत शिविरों में लोगों की चीखें सुनने से बचने के अलावा और कुछ नहीं है।
.@narendramodi ji
पढ़ें :- Uday Singh jeevan parichay : बीजेपी सांसद से जन सुराज पार्टी के प्रथम राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह का ऐसा राजनीतिक सफर
Your 3-hour PIT STOP in Manipur is not compassion — it’s farce, tokenism, and a grave insult to a wounded people.
Your so-called ROADSHOW in Imphal and Churachandpur today, is nothing but a cowardly escape from hearing the cries of people in relief camps!…
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 13, 2025
खड़गे ने आगे कहा कि 864 दिनों की हिंसा: लगभग 300 लोगों की जान गई, 67,000 विस्थापित हुए, 1,500 से अधिक घायल हुए। आपने तब से 46 विदेश यात्राएं कीं, लेकिन अपने ही नागरिकों के साथ सहानुभूति के दो शब्द साझा करने के लिए एक भी यात्रा नहीं की। मणिपुर की आपकी आखिरी यात्रा? जनवरी 2022 चुनावों के लिए। आपके डबल इंजन ने मणिपुर के निर्दोष लोगों के जीवन को बुलडोजर से उड़ा दिया है।
पढ़ें :- मणिपुर दौरे पर जाएंगे PM मोदी: 8500 करोड़ की देंगे सौगात, राहुल गांधी बोले-वहां बहुत समय से चल रही है परेशानियां लेकिन अब जा रहे
खड़गे ने पीएम मोदी से पूछा आपका राजधर्म कहां है?
मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आगे कहा, कि राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाकर, आप और गृह मंत्री अमित शाह की सभी समुदायों के साथ विश्वासघात करने में घोर अक्षमता और मिलीभगत को जांच से बचा लिया गया। यह मत भूलिए कि राष्ट्रीय सुरक्षा और सीमा पर गश्त के लिए जिम्मेदार आपकी सरकार ही है। यह चुपचाप किया गया ठहराव कोई पश्चाताप नहीं है। यह अपराध बोध भी नहीं है। आप अपने लिए एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित कर रहे हैं। यह उन लोगों के जख्मों पर एक क्रूर प्रहार है जो अभी भी आपकी बुनियादी संवैधानिक जिम्मेदारियों से विमुख होने के कारण पीड़ित हैं। आपके ही शब्दों में। आपका राजधर्म कहां है?
Read More at hindi.pardaphash.com