The Bengal Files: ‘मुझे लगता है यह फिल्म…’, द बंगाल फाइल्स देखने के बाद बोले मंत्री कपिल मिश्रा

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. फिल्म देखने के बाद उन्होंने कहा कि यह फिल्म भारत के विभाजन और तुष्टिकरण की राजनीति का दर्दनाक सच दिखाती है. मिश्रा ने इसे हर जागरूक नागरिक के लिए जरूरी फिल्म बताया और कहा कि बंगाल के हर व्यक्ति को यह फिल्म अवश्य देखनी चाहिए.

फिल्म पर कपिल मिश्रा की प्रतिक्रिया

कपिल मिश्रा ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री और उनकी टीम ने समाज के सामने अतीत और वर्तमान की सच्चाई रखने की जिम्मेदारी निभाई है. एएनआई के अनुसार, उन्होंने कहा, “द बंगाल फाइल्स” सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि इतिहास के उन पन्नों को खोलती है जिन्हें अब तक दबाया गया था. मिश्रा के अनुसार, यह फिल्म विभाजन की त्रासदी और राजनीतिक तुष्टिकरण के वास्तविक पहलू को उजागर करती है.

बंगाल में फिल्म पर लगी रोक पर बोले कपिल मिश्रा

बंगाल में फिल्म पर उठी आपत्तियों को लेकर मिश्रा ने कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को रोकने की कोशिश वही लोग करते हैं जिनके पास कुछ छिपाने के लिए होता है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिनका अस्तित्व झूठ पर टिका होता है, वही लोग सच सामने आने से डरते हैं. मिश्रा ने कहा कि यह फिल्म उस कड़वे सच को दिखाती है जिसे दशकों से छुपाया गया था और अब आम जनता तक पहुंचना जरूरी है.

बंगाल के लोगों से की अपील

कपिल मिश्रा ने देशवासियों से अपील की कि वे इस फिल्म को कम से कम एक बार जरूर देखें. उनका कहना है कि सिनेमा सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि समाज को आईना दिखाने का माध्यम भी है. ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर जारी राजनीतिक बहस के बीच मिश्रा का यह बयान फिल्म को और सुर्खियों में ला रहा है. यह फिल्म बंगाल की राजनीति और विभाजन के इतिहास को नए सिरे से चर्चा में लाने का काम कर रही है.

Read More at www.abplive.com