इस समय सिनेमाघरों में बड़े से लेकर छोटे बजट की कई फिल्मे मौजूद हैं. अलग-अलग जॉनर की ये मूवीज दर्शकों को सिनेमाघरों में खींचने की कोशिश कर रही है. इनमें से जहां बागी 4 और द बंगाल फाइल्स बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ गई हैं तो वहीं ‘लोकाह चैप्टर 1: चंद्रा’ और ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ जैसी फ़िल्में अपनी रिलीज़ के बाद से ही अच्छा परफॉर्म कर रही हैं. चलिए यहां जानते हैं इन सभी फिल्मों ने फ्राइडे को कितनी कमाई की है.
मिराय ने शुक्रवार को कितनी की कमाई?
हनु-मान की अपार सफलता के बाद, तेलुगु अभिनेता तेजा सज्जा ने फैंटेसी ड्रामा “मिराय” के बड़े पर्दे पर कमबैक किया है. कार्तिक गट्टामनेनी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म शुक्रवार, 12 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई हैं. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसने शानदार परफॉर्म किया है.
- इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों के मुताबिक, “मिराय” ने रिलीज के पहले दिन 12 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं इनमें ऑफिशियल डाटा आने के बाद थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है.
बागी 4 ने दूसरे शुक्रवार को कितना किया कलेक्शन?
टाइगर श्रॉफ की एक्शन फ्रैंचाइज़ी ‘बागी’ की लेटेस्ट इंस्टॉलमेंट ‘बागी 4’, ने अपने पहले दिन अच्छी शुरुआत की थी हालाकिं ये पहले हफ़्ते में दर्शकों को सिनेमाघरों तक नहीं खींच पाई. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 44.5 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया है.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बागी 4’ ने दूसरे शुक्रवार यानी 8वें दिन 1.01 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ ‘बागी 4’ की 8 दिनों की कुल कमाई अब 45.51 करोड़ रुपये हो गई है.
द बंगाल फाइल्स ने दूसरे शुक्रवार कितना किया कलेक्शन
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ रिलीज़ होने के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही है. इसी के साथ ये कमाई के मामले में फिसड्डी साबित हुई है. द बंगाल फाइल्स के कलेक्शन की बात करें तो इसने रिलीज के एक हफ्ते में 11.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द बंगाल फाइल्स ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 55 लाख की कमाई की है.
- इसी के साथ द बंगाल फाइल्स की 8दिनों की कुल कमाई अब 11.80 करोड़ रुपये हो गई है.
द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने दूसरे शुक्रवार कितना किया कारोबार
हॉरर फिल्म ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया हुआ है. इस हॉलीवुड फिल्म का क्रेज दर्शको के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ ये धमाकेदार कमाई भी कर रही है. माइकल चाव्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पैट्रिक विल्सन, वेरा फार्मिगा और मिया टॉमलिंसन मुख्य भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 67 करोड़ का कारोबार किया.
- वही सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स ने रिलीज के 8वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार को 1.79 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स के 8 दिनों का कुल कलेक्शन अब 68.79 करोड़ रुपये हो गया है.
मद्रासी ने दूसरे शुक्रवार कितना किया कलेक्शन
5 सितंबर, 2025 को रिलीज़ हुई तमिल भाषा की फिल्म ‘मद्रासी’ अपने प्लाट और स्टार कास्ट की दमदार एक्टिंग की वजह से सुर्खियां बटोर रही है. इसकी IMDb रेटिंग 8.5 है. एआर मुरुगादॉस द्वारा लिखित और निर्देशित इस फिल्म में शिवकार्तिकेयन, रुक्मिणी वसंत, बीजू मेनन और विद्युत जामवाल ने लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 49 करोड़ का कलेक्शन किया था.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक रिलीज के 8वे दिन 1.35 करोड़ की कमाई की है.
- इसी के साथ मद्रासी की 8 दिनों की कुल कमाई अब 50.35 करोड़ रुपये हो गई है.
लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने तीसरे शुक्रवार कितन की कमाई?
कल्याणी प्रियदर्शन स्टारर मलयालम ब्लॉकबस्टर ‘लोकाह: चैप्टर 1 – चंद्रा’ अपनी रिलीज़ के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. अपनी एंटरटेनिंग कहानी, दमदार अभिनय और जबरदस्त प्रेजेंटेशन के साथ, यह फिल्म अपने होम स्टेट से बाहर भी दर्शकों को आकर्षित करने में कामयाब रही है. इस फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म में कल्याणी प्रियदर्शन, सैंडी, नासलेन के साथ-साथ अरुण कुरियन, चंदू सलीमकुमार, विजयराघवन, नित्या श्री, निशांत सागर, रघुनाथ पलेरी और सरथ सभा प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो इसने पहले हफ्ते में 54.7 करोड़ की कमाई की थी जबकि दूसरे हफ्ते में इसने 47 करोड़ कमाए हैं.
- वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक लोकाह चैप्टर 1 चंद्रा ने तीसरे शुक्रवार यानी 16वें दिन 2.97 करोड़ का कलेक्शन किया है.
- इसी के साथ इसकी 16 दिनों की कुल कमाई अब 104.67 करोड़ रुपये हो गई है.
ये भी पढ़ें:-रूमर्ड कपल इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी में कौन है ज्यादा अमीर? दोनों की नेट वर्थ में है जमीन आसमान का अंतर
Read More at www.abplive.com