
शनिवार 13 सितंबर 2025 को मंगल कन्या राशि की यात्रा पूरी कर तुला में प्रवेश करेंगे, जोकि शुक्र की राशि है. मंगल कल यानी 13 सितंबर को रात 09:21 पर तुला में प्रवेश कर जाएंगे और 26 अक्टूबर 2025 तक इसी राशि मे रहेंगे.

ज्योतिषाचार्य अनीष व्यास के अनुसार, ग्रहों के सेनापति मंगल मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं, जबकि तुला का स्वामित्व शुक्र को प्राप्त है. मंगल की प्रवृत्ति उग्र तो शुक्र की ऊर्जा संतुलित होती है. इसलिए तुला राशि में मंगल का होना प्रतिकूल माना जाता है.

मंगल जब तक तुला राशि में रहेंगे, तब तक कुछ राशियों को सावधान रहने की जरूरत है. क्योंकि तुला राशि में मंगल का यह गोचर कई राशियों के लिए संकट लेकर आने वाला है. जानें किन राशियों पर मंगल गोचर का पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव.

मेष राशि- मंगल गोचर कर आपके 7वें भाव को प्रभावित करेंगे, जिससे वैवाहिक रिश्ते में तनातनी, जीवनसाथी संग मतभेद और तनाव में वृद्धि जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जो लोग पार्टनरशिप में बिजनेस करते हैं, उनपर भी मंगल गोचर का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

कर्क राशि- मंगल आपकी राशि से चौथे भाव में गोचर करेंगे, जो मानिसक परेशानी को बढ़ाएगा और घर-परिवार में भी खिटपिट हो सकती है. खासकर माता के साथ मतभेद की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना बनी रहती है. इसलिए इस समय आपको किसी के साथ ही बहसबाजी से बचने की जरूरत है.

तुला राशि- मंगल आपकी राशि के लग्न यानी पहले भाव में गोचर कर रहे हैं, जिससे कि आपके आत्मविश्वास में कमी देखने को मिलेगी. सेहत, संबंध पर भी असर पड़ेगा. इस दौरान मानसिक स्थिति और शारीरिक परेशानी बढ़ सकती है.

कुंभ राशि- मंगल का गोचर कुंभ राशि के नौवें भाव को प्रभावित करेगा, जिससे की आपको मेहनत के अनुसार फल नहीं मिलेगा. आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ सकती है और मानसिक परेशानी में वृद्धि होगी.
Published at : 13 Sep 2025 05:50 AM (IST)
ग्रह गोचर फोटो गैलरी
Read More at www.abplive.com