Salman Ali Agha : एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ओमान के खिलाफ टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है. पाकिस्तान ने ओमान की टीम को 93 रनों हरा दिया है. कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला किया.
पाकिस्तान (Pakistan) निर्धारित 20 ओवर्स में 7 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम (Oman Cricket Team) 16.4ओवर्स में 67 रन बनाकर ही ढेर हो गई. जिसके चलते पाकिस्तान ने इस मुकाबले को बड़ी आसानी से अपने नाम कर लिया.
“ये मारेगा जसप्रीत को 6 छक्के…” ओमान के नए नवेले गेंदबाज के हाथों गोल्डन डक आउट हुए सैम अयूब, तो फैंस ने जमकर उड़ाई खिल्ली
ओमान से मिली जीत पर Salman Ali Agha ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट सुर्खियों में बनी हुई थी. खासकर सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) की कप्तानी को लेकर, वह बिना बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Muhammad Rizwan) के कैसा प्रदर्शन करते हैं. युवा टीम ने ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 में जीतप के साथ शुरुआत की है.
इस जीत के साथ पाकिस्तान का भारत (India) के खिलाफ खेले जाने वाले मैच से आत्मविश्वास बढ़ेगा. ओमान के खिलाफ मिली जीत के बाद कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) भी काफी खुश नजर आए. उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा,
”बल्लेबाज़ी में अभी हमें और काम करने की ज़रूरत है. गेंदबाज़ी शानदार रही और मैं गेंदबाज़ी यूनिट से काफ़ी खुश हूं. हमारे पास तीन स्पिनर हैं और सभी अलग तरह के हैं, यहां तक कि अयुब भी अलग तरह के हैं. यानी हमारे पास 4-5 अच्छे विकल्प मौजूद हैं, और दुबई- अबू धाबी में खेलते समय इसकी ज़रूरत होती है. जिस तरह की शुरुआत मिली थी, हमें 180 तक पहुंचना चाहिए था, लेकिन क्रिकेट ऐसा ही होता है”.
IND vs PAK मैच से पहले तोड़ी चुप्पी
ओमान के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपना दूसरा मैच भारत के खिलाफ 14 सितंबर को खेलेगी. इस मुकाबले में दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेंगी. इस मैच से पहले सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) भारत का बिना नाम लिए उन्हें हराने के संकेत दें दिए हैं. उन्होंने पोस्ट मैच के दौरान आगे कहा कि,
हम वाकई बहुत अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, हमने त्रिकोणीय श्रृंखला जीती और यहां भी आसानी से जीत हासिल की, अगर हम अपनी योजनाओं को लंबे समय तक लागू करते रहे तो हम किसी भी टीम को हराने में सक्षम हैं
PAK vs Oman : पाकिस्तान ने ओमान को 93 रनों से दी शिकस्त
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने ओमान (Oman) के खिलाफ पहले मैच में 93 रनों से जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य सेट किया. मगर, ओमान की टीम पाकिस्तान की मजबूत गेंदबाजी के सामने ताशके पत्तों की तरह बह गई.
ओमान को पहला झटका दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कप्तान जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) के रूप में लगा जो बिना खाता खोले सैम अयूब की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए. उसके बाद यह सिलसिला निरंतर चलता चला गया, ओमान की आधी टीम 49 रनों पर पवेलियन लौट गई. किसी बल्लेबाज ने कोई जिम्मेदारी नहीं ली.
हालांकि, ओमान की ओर से हम्माद मिर्ज़ा (Hammad Mirza) ने सर्वाधित 27 रनों की पारी खेली. इस दौरान 8 खिलाड़ी ऐसे रहे जो दाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. पाक गेंदबाजी की बात करें तो पाकिस्तान की ओर फहीम असरफ, सुफियान मुकिम और सैम अयूब को 2-2 विकेट मिले. जबकि मोहम्मद नवाज और शाहीन अफरीदी को 1-1 विकेट से ही संतुष्ट होना पड़ा. जबकि अबरार अहमद (Abrar Ahmed) को आखिरी विकेट हाथ लगा.
Salman Ali Agha शन्यू पर OUT
पाकिस्तान की बल्लेबाजी पर नजर डाले तो शाहिबजादा फरहान (Sahibzada Farhan) ने 29 रन बनाए तो सैम अयूब (Saim Ayub) अपना खाता भी नहीं खोल सके. वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) ने आक्रमक बल्लेबाजी का परिचय दिया.
उन्होंने 43 गेंदों में 66 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के देखने को मिले. जबकि सैम अयूब के अलावा कप्तान सलमान अली आगा (Salman Ali Agha) अपना खाता भी नहीं खोल सके
यह भी पढ़े : “इनसे कुछ नहीं होगा…” ओमान के सामने पाकिस्तान के लिए 160 रन बनाना भी हुआ मुश्किल, तो फैंस ने जमकर लिए मजे
Read More at hindi.cricketaddictor.com