Rinku Singh in UAE Visit Burj Khalifa: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह इस समय एशिया कप के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) गए हुए हैं. भारत ने एशिया कप में पहला मैच जीत लिया है. हालांकि यूएई के खिलाफ मैच में रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था, लेकिन आगे आने वाले मैचों में ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल सकता है. भारत का अगला मैच पाकिस्तान के साथ है, इससे पहले रिंकू सिंह दुबई में बुर्ज खलीफा घूमने गए. रिंकू के साथ टीम के बाकी खिलाड़ी भी दुबई में मौज-मस्ती कर रहे हैं.
किसके साथ दुबई में घूम रहे रिंकू सिंह?
रिंकू सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दुबई से दो फोटो शेयर की हैं. इसमें एक फोटो में रिंकू अकेले बुर्ज खलीफा सामने हाथ बांधे नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरे फोटो में रिंकू के साथ भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा हैं. ये दोनों खिलाड़ी बुर्ज खलीफा के सामने पोज दे रहे हैं.
रिंकू सिंह ने किया शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज
जितेश शर्मा के साथ शेयर किए दूसरे फोटो में रिंकू सिंह बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान का आइकॉनिक पोज देते नजर आ रहे हैं. रिंकू सिंह ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए खेलते हैं और इस फ्रेंचाइजी के मालिकों में नाम शाहरुख खान का भी दर्ज है. रिंकू अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई बार शाहरुख खान के साथ फोटो अपलोड कर चुके हैं.
दुबई में हो रही मौज मस्ती
रिंकू सिंह के अलावा जितेश शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया पर दुबई से फोटो शेयर की हैं. बुर्ज खलीफा देखने रिंकू सिंह और जितेश शर्मा के अलावा अर्शदीप सिंह भी गए थे. यूएई के खिलाफ मैच में इन तीनों खिलाड़ियों को ही प्लेइंग इलेवन में नहीं लिया गया था. एशिया कप में अभी भारत को कई मैच खेलने हैं, तब ये तीनों प्लेयर्स मैदान पर नजर आ सकते हैं.
यह भी पढ़ें
IND vs PAK Asia Cup 2025: शाहिद अफरीदी की फिर फिसली जुबान, धवन और इरफान पर साधा निशाना, कहा- ‘खराब अंडा…’
Read More at www.abplive.com