उत्तर प्रदेश की पार्टी और एनडीए में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अधिवेशन शुक्रवार को पटना में हुआ. इस दौरान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मंत्री ओमप्रकाश राजभर उपस्थित हुए, जहां अपने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव में अपना पूरा दमखम दिखाने का ट्रिक दिए.
ओमप्रकाश राजभर ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि कहा कि “देशभर के हमारे राष्ट्रीय नेता पटना पहुंचे हैं. प्रदेश के तमाम नेता आज के इस अधिवेशन में आए हैं. हमारा लक्ष्य बिहार में चुनाव लड़ना है, जो समाज छूट गया है उसे साथ लेकर आगे बढ़ाना है.” बिहार के सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ने कहा कि हम बिहार में चुनाव लड़ने की तैयारी कर चुके हैं.
हालांकि उन्होंने बिहार की नीतीश सरकार के काम की तारीफ की और तेजस्वी यादव पर जोरदार हमला किया. लालू राबड़ी शासन पर जोर डालते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को नहीं दिखता कि नीतीश कुमार ने कितना काम किया है. सड़के अच्छी हो गई लोगों को रोजगार मिल रहा है. ओमप्रकाश राजभर से जब पूछा गया कि आप नीतीश की तारीफ कर रहे हैं. ऐसे में जगह बिहार में कैसे बनाएंगे.
इस पर उन्होंने कहा कि हमने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व तक अपनी बात रख दी है. 29 सीटों का लिस्ट हमने एनडीए के शीर्ष नेतृत्व को भेजा है. बिहार की कई ऐसी सीटें हैं, जहां हमने काम किया है. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि बिहार में जब उत्तर प्रदेश से सटे रामगढ़ विधानसभा सीट और तरारी सीट पर जो उपचुनाव हुए उस दौरान भी हमारी तैयारी पूरी थी. एनडीए को यह पता चला कि ओमप्रकाश राजभर डैमेज कर रहा है तो अमित शाह हमसे बातचीत किए और हम फिर पीछे हट गए.
उपचुनाव के दौरान ही हमें आश्वासन मिला था कि 2025 विधानसभा चुनाव में आपकी हिस्सेदारी सुनिश्चित की जाएगी. अब जब चुनाव आया है, तो हमने 29 सीटों का लिस्ट केंद्रीय नेतृत्व को भेजा है. ओम प्रकाश राजभर से जब पूछा गया कि क्या एनडीए में सीटें नहीं मिलेगी तो आप सांकेतिक तौर पर समर्थन देंगे? इस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव तो हम लड़ेंगे ही पीछे नहीं हटेंगे.
2025 विधानसभा चुनाव के पहले अब ओम प्रकाश राजभर ने बिहार की राजधानी पटना में अपने पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन कर खलबली मचा दी है. अब देखना होगा की क्या एनडीए ओमप्रकाश राजभर को हिस्सेदारी गठबंधन में देती है या नहीं. अगर हिस्सेदारी नहीं मिलती है तो ओम प्रकाश राजभर आगामी चुनाव में मैदान में उतरकर अपनी जमीन कितनी मजबूत कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘मौलवी, मस्जिद, फतवे और…’, गिरिराज सिंह के मुसलमानों पर विवादित बयान
Read More at www.abplive.com