Gold Rate Today: त्योहारों के पहले चांदी ने भी छू लिया नया हाई, सोने की रैली जारी, लेकिन बाजार के भाव में राहत

Gold Price Today: आज भारतीय कमोडिटी बाजार में चांदी ने एक नया इतिहास रचते हुए ₹1,28,294 प्रति किलोग्राम का नया रिकॉर्ड बनाया है. यह रिकॉर्ड ब्रेकआउट, जो MCX पर दर्ज किया गया, सोने में भी तेजी लेकर आया है. MCX सिल्वर ने आज ₹1,28,612 का इंट्राडे हाई छूते हुए अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया. यह 1.1% की उछाल के साथ ₹1,28,333 पर कारोबार कर रहा है, जो कल के बंद भाव ₹1,26,938 से काफी ऊपर है.

चांदी की इस तेजी के पीछे मुख्य रूप से इसकी औद्योगिक मांग में वृद्धि है, खासकर सोलर पैनल, इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरियों और 5G नेटवर्क जैसे क्षेत्रों में. इसके साथ ही, यह सोने की तेजी का भी फायदा उठा रही है, जिससे निवेशकों का ध्यान दोनों कीमती धातुओं पर बना हुआ है. 

सोने में भी तेजी जारी

सोने की कीमतें भी रिकॉर्ड स्तर के करीब बनी हुई हैं. MCX पर सोना ₹1,09,558 पर कारोबार कर रहा है, जो कल के मुकाबले 0.53% की बढ़ोतरी है. इंट्राडे हाई ₹1,09,656 और ऑल टाइम हाई ₹1,09,840 पर पहुंचा था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में हल्की नरमी

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों पर अमेरिकी आर्थिक डेटा का असर दिख रहा है. हाल ही में जारी हुई नरम नौकरियों की रिपोर्ट ने यह उम्मीद बढ़ा दी है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व अगले हफ्ते ब्याज दरों में कटौती कर सकता है. हालांकि, कोर CPI डेटा के थोड़ा अधिक रहने से कुछ चिंता बनी हुई है. कॉमेक्स पर स्पॉट गोल्ड 0.2% गिरकर $3,634.96 प्रति औंस पर आ गया था. इसके पहले मंगलवार को गोल्ड ने $3,673.95 का हाई छुआ था. यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.2% गिरकर $3,673.6 पर पहुंच गया था.

एनालिस्ट्स का का मानना है कि कमजोर नौकरियों के डेटा से सोने को सपोर्ट मिल रहा है, क्योंकि इससे ब्याज दरों में कटौती की संभावना बढ़ जाती है. सोने को अक्सर “सुरक्षित निवेश” माना जाता है और ब्याज दरें कम होने पर इसकी मांग बढ़ जाती है, क्योंकि इससे अन्य निवेश विकल्पों (जैसे बॉन्ड) की तुलना में इसकी होल्डिंग कॉस्ट कम हो जाती है.

दिल्ली में सोने-चांदी के रिटेल भाव में मिली थोड़ी राहत

सर्राफा बाजार में एक बड़ी रैली के बाद दोनों की कीमती घातुओं की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की ओर से शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 24 कैरेट सोने का दाम 538 रुपए कम होकर 1,09,097 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है, जो कि पहले 1,09,635 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था. वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत घटकर 99,933 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है. 18 कैरेट सोने का दाम कम होकर 81,823 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है. सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई. बीते 24 घंटे में चांदी का दाम 95 रुपए कम होकर 1,24,499 रुपए प्रति किलो हो गया है.

1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 32,935 रुपए या 43.24 प्रतिशत बढ़कर 1,09,097 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 38,482 रुपए या 44.73 प्रतिशत बढ़कर 1,24,499 रुपए पर पहुंच गया है.

Read More at www.zeebiz.com