Stock Market Today: US-India ट्रेड डील पर आएगी अच्छी खबर? Gift Nifty 100 अंक उछला- बाजार ब्रेकआउट को तैयार?

Stock Market Today: शुक्रवार 13 सितंबर को बाजार खुलने से पहले कई बड़े अपडेट्स आए हैं जो आज की मार्केट की दिशा तय करेंगे. पहला, तो अमेरिका और भारत के बीच ट्रेड डील को लेकर कुछ ठोस कदम उठाए जाने को लेकर संकेत मिल रहे हैं. इसके अलावा, एक तरफ अमेरिकी बाजारों में ऐतिहासिक तेजी का सिलसिला जारी है, तो दूसरी तरफ भारतीय बाजार में FIIs (विदेशी संस्थागत निवेशकों) की बड़ी बिकवाली ने थोड़ी चिंता बढ़ा दी है. आइए जानते हैं आज के सभी अहम ट्रिगर्स और पिछले दिन के डेटा का पूरा विश्लेषण.

बाजार के लिए बड़ा ट्रिगर

आज बाजार में सबसे बड़ी खबरों में से एक है भारत और अमेरिका के बीच संभावित ट्रेड डील. केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि इस ट्रेड डील का पहला चरण इस साल नवंबर तक पूरा हो सकता है. यह बाजार के लिए एक बहुत बड़ा सकारात्मक संकेत है, क्योंकि इससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध और मजबूत होंगे और अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी.

अमेरिका से आया बुलावा, बातचीत में तेजी

भारत में अमेरिकी राजदूत सर्गियो गोर ने बताया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीयूष गोयल को अगले हफ्ते अमेरिका बुलाया है. गोर ने यह भी कहा कि “ट्रेड डील अब दूर नहीं”, जो इस बात का सबूत है कि दोनों पक्ष इस समझौते को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने के लिए उत्सुक हैं. पीयूष गोयल ने भी इस बात की पुष्टि की है कि दोनों देशों के बीच बातचीत बहुत अच्छे माहौल में चल रही है और अब तक हुई प्रगति से दोनों पक्ष संतुष्ट हैं.

बाजार पर असर

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

यह खबर बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण ट्रिगर है, खासकर उन सेक्टर्स के लिए जो अमेरिका के साथ व्यापार से जुड़े हैं. टेक्सटाइल, जेम्स एंड ज्वेलरी और फार्मा जैसे सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल सकती है, क्योंकि ट्रेड डील से इन क्षेत्रों को निर्यात में फायदा हो सकता है. एक सफल ट्रेड डील से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा, जिससे बाजार में विदेशी निवेश (FIIs) का फ्लो भी बढ़ सकता है.

अमेरिकी बाजारों में ऐतिहासिक तेजी: हर तरफ बन रहे हैं रिकॉर्ड्स

कल अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई. डाओ जोन्स 600 अंक उछलकर 46,107 के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, जबकि इंट्राडे में इसने 46,137 का नया ऑल टाइम हाई बनाया. नैस्डेक में लगातार पाँचवें दिन रिकॉर्ड ऊंचाई का सिलसिला जारी रहा और यह पहली बार 22,000 के ऊपर 22,059 पर बंद हुआ. S&P 500 भी पहली बार 6,587 के स्तर पर बंद हुआ और इस साल इसने 23वीं बार रिकॉर्ड क्लोजिंग दी. इस तेजी की सबसे बड़ी वजह है अमेरिका में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) के आंकड़े जो अनुमान के मुताबिक आए हैं. इससे यह उम्मीद मजबूत हुई है कि फेडरल रिजर्व जल्द ही ब्याज दरों में कटौती करेगा.

भारतीय बाजार के लिए अहम ट्रिगर्स

Infosys बायबैक: आज की सबसे बड़ी खबर Infosys से जुड़ी है. कंपनी ने ₹1800 के भाव पर शेयर बायबैक का ऐलान किया है, जिससे आज कंपनी के शेयर पर सकारात्मक असर पड़ने की उम्मीद है.

कमोडिटी मार्केट में तेजी: भारतीय बाजार में चांदी ने ₹127,241 का नया ऑल टाइम हाई बनाया है और पिछले 15 दिनों में यह ₹14,000 महंगी हो चुकी है. इसके अलावा, LME पर कॉपर $10,000 के ऊपर 5.5 महीने की ऊंचाई पर है, जबकि जिंक और एल्युमीनियम भी 6 महीने की ऊंचाई पर कारोबार कर रहे हैं. कच्चा तेल भी $66 के ऊपर पहुँच गया है.

US बॉन्ड यील्ड: अमेरिका की 10-साल की बॉन्ड यील्ड 4% के पास पहुँच गई है, जो 5 महीने का निचला स्तर है. यह भी बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत है.

FIIs और DIIs का डेटा: चिंता और राहत

कल के डेटा में एक विरोधाभास देखने को मिला. FIIs ने लगातार दूसरे दिन कैश मार्केट में बिकवाली की, जो कि ₹5,611 करोड़ की बड़ी रकम थी. यह 29 अगस्त के बाद सबसे बड़ी बिकवाली है. यह भारतीय बाजार के लिए थोड़ी चिंता की बात है. वहीं, दूसरी तरफ, DIIs (घरेलू संस्थागत निवेशक) लगातार 13वें दिन खरीदार रहे. यह DIIs की लगातार सबसे लंबी खरीदारी की अवधि है, जो बाजार को मजबूत सपोर्ट दे रही है.

बाजार में कैसे है टेक्निकल संकेत?

निफ्टी में लगातार सातवें दिन तेजी रही, जो पिछले 16 महीनों में सबसे लंबी खरीदारी की अवधि है. निफ्टी ने 13 सेशन के बाद 25,037 का नया हाई बनाया. यह पहली बार 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर बंद हुआ, जो 21 अगस्त के बाद पहली बार हुआ है. निफ्टी लगातार चौथे सेशन में ‘हायर हाईज और हायर लोज’ बना रहा है, जो बाजार में मजबूती का संकेत है. कुल मिलाकर, आज का बाजार वैश्विक तेजी, FIIs की बिकवाली, और Infosys जैसी कंपनियों के कॉर्पोरेट एक्शन के बीच कारोबार करेगा. निवेशकों को सतर्कता के साथ इन सभी ट्रिगर्स पर नजर रखनी चाहिए.

Read More at www.zeebiz.com