IND vs PAK: भारत-पाक मैच से पहले शाहिद अफरीदी का जहरीला बयान, कहा- ‘खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी…’

भारत के खिलाफ जहर उगलने से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी बाज नहीं आ रहे हैं. एक बार फिर एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच से पहले अफरीदी का एक विवादित बयान वायरल हो रहा है. अफरीदी एक वायरल वीडियो में कहते हुए दिख रहे हैं कि भारत में खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी मिलती है.

भारत बनाम पाकिस्तान मैच के बहिष्कार की मांग उठ रही थी क्योंकि पहलगाम हमले के तार पाकिस्तान से जुड़े थे, जिसमें आतंकवादियों ने 26 भारतीय लोगों को मारा था. इसके बाद भी शाहिद अफरीदी ने भारत के खिलाफ जहर उगला था. और अब जब भारत बनाम पाकिस्तान मैच होने में कुछ दिन बचे हैं, एक बार फिर उन्होंने ऐसा ही जहरीला बयान दिया है.

अफरीदी ने ये बातें पाकिस्तान के मीडिया चैनल समा टीवी पर कहीं, जिसका एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह अनर्गल बातें करते हुए कह रहे हैं कि भारत में खिलाड़ियों को घर जलाने की धमकी मिलती है. वह यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि कुछ खिलाड़ी तो जन्म से खुद को हिंदुस्तानी साबित करने में लगे हैं और अब एशिया कप 2025 में कमेंटरी भी कर रहे हैं.

शाहिद अफरीदी ने क्या कहा

“वहां पर बहुत ज्यादा है. वो घरों तक पहुंच जाते हैं, घर जलाने की धमकियां देते हैं उन प्लेयर्स को, तो अब मैं क्या कहूं. कुछ ऐसे हैं जो अभी तक साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी है. जब से वो पैदा हुए हैं यही साबित कर रहे हैं कि हम हिंदुस्तानी हैं. और फिर एशिया कप में जाकर कमेंटरी भी कर हे हैं.”

दुबई में कम दिख रहा है भारत-पाकिस्तान मैच का क्रेज ! 

पहलगाम हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बहिष्कार की भी मांग उठी, हालांकि सरकार ने साफ किया कि हम उनके साथ किसी भी खेल में द्विपक्षीय मुकाबला नहीं खेलेंगे लेकिन मल्टीटीम टूर्नामेंट (इंटरनेशनल या एशिया कप टूर्नामेंट) में खेलेंगे. हालांकि 14 सितंबर को होने वाले मैच को लेकर फैंस में पहले जैसा क्रेज देखने को नहीं मिल रहा.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खबर लिखे जाने तक स्टेडियम के सभी स्टैंड्स में टिकट उपलब्ध हैं, जबकि इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में जब दोनों टीमें दुबई में भिड़ी थी तो उस मैच के टिकट कुछ घंटों में बिक गए थे.

Read More at www.abplive.com