मुफिन ग्रीन फाइनेंस ने अलॉट किए इतने करोड़ रुपये के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स – mufin green finance allots rupees 50 crore non-convertible debentures

मुफिन ग्रीन फाइनेंस लिमिटेड ने प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 50 करोड़ रुपये के सुरक्षित, रेटेड, लिस्टेड, रिडीमेबल, नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर जारी और आवंटित किए हैं।

ये डिबेंचर भारतीय रुपये में हैं, जिनका फेस वैल्यू 1,00,000 रुपये प्रति डिबेंचर है। आवंटन 11 सितंबर, 2025 को किया गया था।

इस इंस्ट्रूमेंट की अवधि 15 महीने है, जिसकी मैच्योरिटी डेट 11 दिसंबर, 2026 है। कूपन रेट 11 प्रतिशत प्रति वर्ष है, जो मासिक आधार पर देय है। प्रिंसिपल पेमेंट फ्रीक्वेंसी में पहली पेमेंट (50 प्रतिशत) 11 अक्टूबर, 2026 को और दूसरी व अंतिम पेमेंट (50 प्रतिशत) 11 दिसंबर, 2026 को शामिल है।

एसेट्स पर बनाया गया चार्ज/सिक्योरिटी रिसीवेबल्स/बुक डेट्स का हाइपोथेकेशन है।

एसेट्स पर बनाया गया चार्ज/सिक्योरिटी रिसीवेबल्स/बुक डेट्स का हाइपोथेकेशन है।

Read More at hindi.moneycontrol.com