ISIS से जुड़े 5 आतंकी गिरफ्तार, दिवाली से पहले खुफिया एजेंसियों को मिली बड़ी कामयाबी

ISIS Terrorist Arrest: दिवाली से पहले खुफिया एजेंसियों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और सेंट्रल एजेंसियों ने 3 राज्यों में छापेमारी करके ISI के 5 आतंकियों को गिरफ्तार किया है। स्पेशल सेल ने केंद्रीय एजेंसी के साथ मिलकर टेरर नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के लिए दिल्ली, मुंबई और झारखंड में रेड की थी। इस दौरान 3 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किए और दिल्ली से 2 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुए।

दिल्ली से गिरफ्तार आतंकियों की पहचान आफताब और सूफियान के रूप में हुई, जो मुंबई के रहने वाले हैं। मुंबई में इनके ठिकानों पर भी स्पेशल सेल ने रेड मारी थी, जहां से हथियार और IED बनाने का सामान बरामद हुआ। झारखंड के रांची से असहर दानिश गिरफ्तार हुआ है, जिसके ठिकाने से केमिकल IED बनाने का सामान बरामद हुआ। प्राथमिक जांच में पता चला है कि आतंकियों का मॉड्यूल बड़े आतंकी हमले की साजिश में जुटा था।

—विज्ञापन—
—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com