Stock Market Today: आज गुरुवार को बाजार खुलने से पहले कई बड़ी खबरें और ट्रिगर्स हमारे सामने हैं, जो आज की चाल तय कर सकते हैं. अमेरिकी बाजारों में रिकॉर्ड्स बने हैं, लेकिन कुछ अहम आर्थिक डेटा और बयान बाजार की दिशा बदल सकते हैं. सेंसेक्स-निफ्टी में लगातार छह दिनों से तेजी है, निफ्टी ने कल इंट्राडे में 25,000 का लेवल तोड़ा था और आज भी सेंटीमेंटल सपोर्ट मिलता हुआ दिख रहा है, तो देखना होगा कि बाजार अपनी बढ़त कायम रख पाते हैं या नहीं. उसके पहले आज के ट्रिगर्स और बड़ी खबरें जान लेते हैं.
बाजार के लिए आज अहम ट्रिगर
- नैस्डैक लाइफ हाई पर, डाओ 220 अंक गिरकर बंद
- US में महंगाई कम, दरें घटाने के लिए पॉवेल पर भड़के ट्रंप
- सोना सपाट, कच्चा तेल 2% चढ़कर $67 के पार
- FIIs की नेट `837 Cr, DIIs की `5004 Cr की खरीदारी
- Infosys: बायबैक पर बोर्ड लेगा फैसला
- मार्केट में एक साथ 3 IPO
अमेरिकी बाजारों का नया रिकॉर्ड और ट्रंप का बयान
अमेरिकी बाजारों ने कल फिर नए रिकॉर्ड बनाए. नैस्डैक और S&P 500 ने इंट्राडे में अपना अब तक का सबसे ऊंचा स्तर छुआ और रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुए. हालांकि, इस तेजी के बीच डाओ जोन्स में 220 अंकों की गिरावट भी देखने को मिली.
इस बीच, अमेरिका की होलसेल महंगाई के आंकड़े उम्मीद से ज्यादा नीचे आए हैं. इसके बाद, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल पर भड़क उठे. उन्होंने कहा कि महंगाई बिल्कुल भी नहीं है और पॉवेल को तुरंत ब्याज दरों में बड़ी कटौती करनी चाहिए. यह बयान बाजार में हलचल मचा सकता है.
एशियाई बाजारों और कमोडिटी का हाल
Add Zee Business as a Preferred Source

आज GIFT निफ्टी 25075 के पास सपाट कारोबार कर रहा है, जो भारतीय बाजार के लिए एक न्यूट्रल शुरुआत का संकेत दे रहा है. जापान का निक्केई इंडेक्स 350 अंकों की तेजी दिखा रहा है, जबकि डाओ फ्यूचर्स में सुस्ती है.
कमोडिटी मार्केट में, सोना 3700 डॉलर के नीचे सपाट है, जबकि चांदी हल्की बढ़त के साथ 42 डॉलर के पास कारोबार कर रही है. कच्चे तेल की कीमतें करीब 2% बढ़कर 67 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चली गई हैं.
बाजार में फंड्स का फ्लो और आज के बड़े कॉर्पोरेट इवेंट्स
कल विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश सेगमेंट में छोटी बिकवाली की, लेकिन फ्यूचर्स मार्केट में उन्होंने 837 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 5000 करोड़ रुपये की बड़ी रकम बाजार में डाली है, जिससे बाजार को मजबूत सपोर्ट मिला है.
आज कई बड़े इवेंट भी होने हैं:
इंफोसिस (Infosys): 3 साल के बाद आज कंपनी का बोर्ड बायबैक पर फैसला लेगा. यह खबर स्टॉक में बड़ी हलचल मचा सकती है.
टेगा इंडस्ट्रीज (Tega Industries): कंपनी और अपोलो फंड्स मिलकर माइनिंग से जुड़ी अमेरिकन कंपनी Molycop का अधिग्रहण करने जा रहे हैं. यह सौदा करीब 13,000 करोड़ रुपये की एंटरप्राइज वैल्यू पर होगा.
इन सब घटनाओं और आंकड़ों के बीच, आज बाजार की दिशा तय करने में आज शाम आने वाले रिटेल महंगाई के आंकड़े भी अहम भूमिका निभाएंगे.
Read More at www.zeebiz.com