बांग्लादेश जीत से करेगी शुरुआत या हांगकांग से करेगी उलटफेर? जानिए पिच, मौसम और संभावित XI

Bangladesh vs Hong Kong, Asia Cup 2025 मैच डिटेल:

बांग्लादेश बनाम हांग कांग एशिया कप का तीसरा मैच खेला जाएगा यह मैच 11 सितंबर को Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi, United Arab Emirates में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार 8:00 PM बजे शुरू होगा। इस मैच का सीधा प्रसारण Jio Hotstar, Fancode App पर और लाइव स्कोर cricketaddictor.com पर उपलब्ध रहेगा। तो आईए जानते हैं एशिया कप के तीसरे मैच से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां…

Bangladesh vs Hong Kong, Asia Cup 2025 मैच प्रीव्यू:

बांग्लादेश हांगकांग के खिलाफ अपने एशिया कप टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी। हांगकांग टीम ने अपना पहला मैच अफगानिस्तान टीम के खिलाफ खेला जिसमें वह अफगानिस्तान के 188 रन के जवाब में 94 रन ही बना पाई और 94 रन के अंतर से हार गई। हॉन्ग कोंग टीम के तरफ से इस मैच में बाबर हयात ने सर्वाधिक 39 रन बनाए और किनचित शाह ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए हैं। पहले मैच में मिली करारी हार के बाद हॉन्ग कोंग टीम ग्रुप-बी में अंतिम स्थान पर है। इस मैच में हांगकांग टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेगी।

बांग्लादेश टीम ने T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। बांग्लादेश ने पाकिस्तान, श्रीलंका तथा हाल ही में नीदरलैंड के खिलाफ लगातार तीन T20 श्रृंखलाएं जीती है। जिससे टीम का मनोबल काफी ऊपर है। इस मेगा इवेंट में बांग्लादेश टीम लिटन दास की अगुवाई में ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेगी।

Bangladesh vs Hong Kong हेड-टू-हेड आंकड़े:

बांग्लादेश और हॉन्ग कोंग टीम के बीच 2014 T20 वर्ल्ड कप में एक मैच खेला गया था जिसमें हांगकांग ने 2 विकेट से जीत दर्ज की थी।

टीम मैच (पिछले 5 मैचों के आंकड़े)
बांग्लादेश ने जीते 0
हॉन्ग कोंग ने जीते 1
Tie 0
NR 0

Bangladesh vs Hong Kong मौसम और पिच रिपोर्ट:

बांग्लादेश बनाम हांगकांग के बीच एशिया कप का तीसरा मैच अबू धाबी में खेला जाएगा इस मैच की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है आसमान बिल्कुल साफ रहेगा बारिश होने की संभावना नहीं है। तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तथा ह्यूमिडिटी 33% तक रहेगी।

इस मैदान पर खेले गए पिछले मैच में पिच काफी संतुलित नजर आई है। अभी तक इस मैदान पर 45 मैच खेले गए हैं जिसमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 58% मुकाबले जीते हैं। पहली पारी का औसत स्कोर 145 रन रहा है तथा दूसरी पारी का औसत स्कोर 132 रन है।

पहले बल्लेबाजी पर जीत का प्रतिशत 42%
पहले गेंदबाजी पर जीत का प्रतिशत 58%
पहली पारी का औसत स्कोर 145
दूसरी पारी का औसत स्कोर 132
कुल विकेट (पिछले 10 मैचों के आंकड़े) 108
तेज गेंदबाजों ने लिए 89
स्पिनर्स ने लिए 19

Bangladesh vs Hong Kong मैच के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान), तंजीद हसन, परवेज हुसैन इमोन, सैफ हसन, तौहीद हृदयोय, जेकर अली अनिक, शमीम हुसैन, काजी नुरुल हसन सोहन, शक महेदी हसन, रिशद हुसैन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, शैफ उद्दीन।

हॉन्ग कोंग: यासिम मुर्तजा (कप्तान), बाबर हयात, जीशान अली, निजाकत खान, नसरुल्ला राणा, मार्टिन कोएट्जी, अंशुमन रथ, कल्हण चल्लू, आयुष शुक्ला, ऐजाज खान, अतीक इकबाल, किंचित शाह, आदिल महमूद, हारून अरशद, अली हसन, शाहिद वासिफ, मोहम्मद गजनफर, मोहम्मद वहीद, अनस खान, एहसान खान

Bangladesh vs Hong Kong मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

बांग्लादेश: लिटन दास (कप्तान, विकेटकीपर), तंजिद हसन, जाकेर अली, तौहीद हृदोय, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तसकीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद, रिशाद हुसैन

हॉन्ग कोंग: निजाकत खान, बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, यसीम मुर्तज़ा (कप्तान), स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), एहसान खान, हर्षित सेठी, मोहम्मद गजनफर, आयुष शक्लानी, जहान्जेब आलम

Bangladesh vs Hong Kong, Asia Cup 2025 मैच के लिए प्रमुख खिलाड़ी:

बांग्लादेश (BAN) हॉन्ग कोंग (HK)
लिटन दास बाबर हयात
तसकीन अहमद किनचित शाह
रिशाद हुसैन यसीम मुर्तज़ा
महेदी हसन एहसान खान

Bangladesh vs Hong Kong, Asia Cup 2025 Match Prediction:

बांग्लादेश बनाम हांगकांग मैच में बांग्लादेश टीम के जीतने की संभावना ज्यादा नजर आ रही है। बांग्लादेश टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और कप्तान लिटन दास अच्छी फार्म में है तो गेंदबाजी यूनिट से तस्कीन अहमद नासुम अहमद तथा रिशाद हुसैन ने T20 फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन किया है।

बांग्लादेश हांगकांग की तुलना में ज्यादा संतुलित और मजबूत टीम नजर आ रही है। हांगकांग को पहले मैच में करारी हार झेलनी पड़ी है। इस मैच में टीम को अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।

बांग्लादेश के जीतने की संभावना: 70%

हांगकांग के जीतने की संभावना: 30%

Read More at hindi.cricketaddictor.com