सोने की ‘गोल्डन रैली’ पर आज लगा ब्रेक, MCX पर गिरा भाव- आगे गिरेगा या चढ़ेगा दाम? समझें

Gold Price Today: घरेलू वायदा बाजार (MCX) में आज बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में मिला-जुला रुख देखने को मिला. सोने की कीमतों में थोड़ी नरमी आई, जबकि चांदी में हल्की तेजी रही आज MCX पर सोने का भाव ₹1,09,010.00 प्रति 10 ग्राम रहा, जिसमें ₹23 की हल्की गिरावट दर्ज की गई. यह पिछले दिन के ₹1,09,033 के बंद भाव से थोड़ा कम है. सोने का अब तक का सबसे ऊंचा भाव ₹1,09,840 रहा है.

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोने का भाव मजबूत बना हुआ है. यह $3,600 प्रति औंस के ऊपर कारोबार कर रहा है. आज स्पॉट गोल्ड 0.3% बढ़कर $3,635.329 प्रति औंस पर था, जो मंगलवार को $3,673.95 के रिकॉर्ड हाई को छू चुका था.

चांदी की बात करें तो, MCX पर आज इसमें तेजी देखने को मिली. चांदी का भाव ₹1,24,986.00 प्रति किलोग्राम रहा, जिसमें ₹525 की बढ़त हुई. इसका पिछला बंद भाव ₹1,24,461 था. चांदी का ऑल टाइम हाई ₹1,26,730 है.

कीमतों में उतार-चढ़ाव की वजह

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

सोने और चांदी की कीमतों में यह उतार-चढ़ाव कई कारणों से हो रहा है. सबसे बड़ी वजह है अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद. निवेशक इस महीने अमेरिका के फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की संभावना देख रहे हैं, जिससे सोने में निवेश बढ़ रहा है. कम ब्याज दरें सोने को निवेशकों के लिए अधिक आकर्षक बनाती हैं क्योंकि सोने पर कोई ब्याज नहीं मिलता है.

इसके अलावा, इस हफ्ते आने वाले अमेरिकी महंगाई के महत्वपूर्ण आंकड़े भी निवेशकों की नजर में हैं. ये आंकड़े भविष्य में ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व के फैसले को प्रभावित कर सकते हैं, जिसका सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ेगा.

मार्केट एनालिस्ट्स मान रहे हैं कि फिलहाल सोने में तेजी का रुख बना रहेगा, लेकिन कीमतों में थोड़ी बहुत गिरावट भी आ सकती है. यह गिरावट मुनाफावसूली (profit booking) के कारण हो सकती है. अगर आप निवेशक हैं, तो इन उतार-चढ़ावों पर नजर रखना जरूरी है.

सर्राफा बाजार में भी ऑल-टाइम हाई पर हैं कीमतें

सर्राफा बाजार में सोने की कीमत में मंगलवार को बड़ी तेजी देखी गई है और इस कारण से सोना फिर नए ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया है. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 1,438 रुपए बढ़कर 1,09,475 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो पहले 1,08,037 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 1,00,279 रुपए हो गई है, जो कि पहले 98,962 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 82,106 रुपए हो गया है, जो कि पहले 81,028 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

सोने के साथ चांदी की कीमतों में भी तेजी देखी गई. हालांकि, यह एक दायरे में ही थी. चांदी की कीमत 357 रुपए बढ़कर 1,24,770 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,24,413 रुपए प्रति किलो थी.

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतिन त्रिवेदी ने कहा कि रैली अब ओवरबॉट जोन में चली गई है. आने वाले समय में यूएस से आने वाले डेटा जैसे सीपीआई अहम भूमिका कीमतें तय करने में अहम भूमिका निभाएंगे. सोने की लिए रुकावट का स्तर 1.10 लाख रुपए और सपोर्ट 1.08 लाख रुपए पर है.

Read More at www.zeebiz.com