Editor’s Take: GST नहीं टैरिफ से जुड़े सेक्टर्स में आने वाली है तेजी, अनिल सिंघवी ने बताया कहां होना चाहिए आपका फोकस

Editor’s Take: आज का बाजार मजबूत सेंटीमेंट के साथ खुलने की संभावना है. अमेरिकी शेयर बाजार की रिकॉर्ड तेजी, FIIs की बड़ी खरीदारी और भारत-अमेरिका ट्रेड डील को लेकर सकारात्मक खबरें निवेशकों के लिए पॉजिटिव हैं. साथ ही, लगातार टेक्निकल मजबूती भी बनी हुई है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने मार्केट एनालिसिस में बताया कि भारत-अमेरिका के बीच ट्रेड डील की खबरों पर कैसा रिएक्शन आ सकता है. टैरिफ से जुड़े किन सेक्टर्स में तेजी देखने को मिल सकती है.

ट्रंप की पोस्ट बाजार में भरेगी जोश?

ट्रंप ने लगातार दूसरा बेहद पॉजिटिव बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आने वाले हफ्तों में भारत के साथ ट्रेड डील होगी. इससे पहले उन्होंने यूरोपीय यूनियन नेताओं को भारत-चीन-रूस पर बड़े टैरिफ लगाने के लिए उकसाया था, लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया पर बिना किसी सवाल के अपनी मर्जी से बहुत पॉजिटिव पोस्ट डाली है. यह बदलाव उनकी सोच में बदलाव का संकेत माना जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस पोस्ट पर तुरंत सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है, जिससे भारत की दोस्ताना छवि और मजबूत हुई है. इस पूरे माहौल से बाजार का सेंटिमेंट और बेहतर हो रहा है.

VIDEO- iPhone 17 Series में मिलेंगे ये कलर ऑप्शन!

 

AI MARKET DATA, Anil’s Insights

निफ्टी और बैंक निफ्टी लगातार 5वें दिन हरे निशान में बंद हुए हैं. निफ्टी 9 दिनों बाद पहली बार 100 DMA (24821) के ऊपर बंद हुआ है. मिड-स्मॉलकैप इंडेक्स लगातार तीसरे दिन हरे निशान में बंद हुआ, जबकि मिडकैप 100 दस दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ. ऑटो इंडेक्स 11 महीने की ऊंचाई पर पहुंचा. India VIX ने इंट्राडे में 11 महीने का निचला स्तर 9.85 छुआ, जो मार्केट में कम वोलैटिलिटी का संकेत देता है.

FIIs-DIIs के Big Data क्या हैं?

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

FIIs की इंडेक्स फ्यूचर्स लॉन्ग पोजीशन 8.71% पर पहुंची है. लगातार 11 दिनों की बिकवाली के बाद FIIs ने कैश मार्केट में कुल 2,050 करोड़ रुपये की मजबूत खरीदारी की है. यह 26 जून के बाद पहली बार कैश में 2,000 करोड़ से ज्यादा की खरीदारी है. घरेलू फंड्स ने भी लगातार 11वें दिन खरीदारी जारी रखी, हालांकि इनकी खरीदारी थोड़ी छोटी (83 करोड़ रुपये) रही.

VIDEO- अरे भईया, iPhone 17 Pro की कीमत तो देख लो!

ग्लोबल के Big Data क्या हैं?

अमेरिका के तीनों प्रमुख इंडेक्स नए लाइफ हाई पर बंद हुए हैं. नैस्डैक ने लगातार तीसरे दिन नया ऑल टाइम हाई बनाया, जबकि S&P 500 ने इस साल 22वीं बार रिकॉर्ड क्लोजिंग दी है. 10 साल की US बॉन्ड यील्ड 5 महीने के निचले स्तर पर 4% के पास कारोबार कर रही है. इसके अलावा, सोने ने 1,09,840 रुपये ($3,715) का नया ऑल टाइम हाई बनाया है. ये सभी ग्लोबल ट्रेंड्स भारतीय बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत हैं.

आज निगेटिव कम, पॉजिटिव ज्यादा क्यों?

आज का माहौल काफी पॉजिटिव नजर आ रहा है. ट्रंप की सोशल मीडिया पोस्ट और पीएम मोदी का जोश बढ़ाने वाला रिएक्शन इसका बड़ा कारण है. साथ ही, 11 दिनों बाद FIIs की बड़ी खरीदारी ने बाजार को मजबूती दी है. लगातार 5 दिनों की तेजी से सेंटिमेंट बेहतर हुआ है. कल निफ्टी 24,850 के अहम लेवल के ऊपर बंद हुआ, जो टेक्निकल मजबूती का संकेत है. आज बाजार की बढ़ने की स्पीड भी अच्छी बनी हुई है. फिलहाल निगेटिव सिग्नल ढूंढना मुश्किल है, सिवाय इसके कि अगर 25,000 के आसपास फिर से FIIs की बिकवाली शुरू हो जाए.

VIDEO- iPhone 17 ही नहीं… Apple लाया ये 4 प्रोडक्ट्स!

 

FIIs की खरीदारी कितने काम की?

FIIs की इस खरीदारी को सही आंकड़ा माना जा रहा है. लगता है अब शॉर्टकवरिंग का समय नजदीक है. इस आंकड़े की वजह से बाजार में अच्छा सपोर्ट बना रहेगा और मजबूती आएगी. अनिल सिंघवी के मुताबिक निवेशकों को इस स्थिति का फायदा उठाना चाहिए और सहीं समय पर खरीदारी करनी चाहिए.

क्या आज निफ्टी पहुंचेगा 25000 पर?

पूरी संभावना है कि निफ्टी आज 25,000 के स्तर को छूएगा और अच्छा मूव देगा. यदि शुरुआत थोड़ी सुस्त भी हो तो तुरंत खरीदारी की सलाह दी जा रही है. पहली DIP (गिरावट) में भी खरीदारी की रणनीति अपनानी चाहिए. विशेषज्ञों का मानना है कि निफ्टी 25,000 से 25,150 की रेंज में पहुंचने की तैयारी में है.

VIDEO- मार्केट में iPhone 17 की धमाकेदार एंट्री!

 

किन नए सेक्टर्स-शेयरों में होगी अब तेजी?

GST कटौती से जुड़े सेक्टर्स पर थोड़ी धीमी चाल देखने को मिल सकती है, इन्हें लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करने की सलाह दी जा रही है. अब तेजी टैरिफ से जुड़े सेक्टर्स में बनेगी.

  • फार्मा सेक्टर में Gland Pharma, Aurobindo Pharma, Lupin, Divi’s Lab पर ध्यान देना चाहिए.
  • IT सेक्टर में Mphasis, Persistent Systems, Coforge में तेजी आ सकती है.
  • केमिकल सेक्टर में SRF और Navin Fluorine में अच्छी खरीदारी की संभावना है.
  • टेक्सटाइल सेक्टर में Gokaldas Exports और Vardhman Textiles में मजबूती लौटेगी.
  • ऑटो एंसिलरी सेक्टर में Bharat Forge, Motherson Sumi, Sona BLW में रिकवरी देखने को मिल सकती है.

कुल मिलाकर, आज के दिन निवेशकों के लिए कई पॉजिटिव ट्रिगर्स बन रहे हैं. ट्रंप-मोदी की बातचीत, FIIs की खरीदारी और ग्लोबल मार्केट की मजबूती के बीच सही स्टॉक्स में निवेश कर अच्छा रिटर्न मिल सकता है. फार्मा, IT, केमिकल, टेक्सटाइल और ऑटो एंसिलरी सेक्टर्स पर नजर बनाकर चलने की सलाह दी जा रही है.

Read More at www.zeebiz.com