4 बार प्रधानमंत्री बने, 14 साल जेल में काटे… कौन हैं नेपाल के PM केपी शर्मा ओली? हिंसा-बवाल के बाद दिया इस्तीफा

KP Sharma Profile: Gen-Z के विरोध प्रदर्शन, हिंसा और बावल के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। हालातों को देखते हुए नेपाल के आर्मी चीफ ने केपी शर्मा ओली का इस्तीफा मांगा था, जिसके बाद उन्होंने सर्वदलीय मीटिंग होने से पहले ही पद छोड़ दिया, क्योंकि 5 मंत्रियों और 21 सांसदों के इस्तीफे के बाद उनके पास पद छोड़ने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचा था। इसलिए केपी शर्मा ओली ने नेपाल सेना प्रमुख से बात करके इस्तीफा दे दिया।

ओली ने सेना प्रमुख से मांगी मदद

बता दें कि केपी शर्मा ओली ने सेना प्रमुख अशको राज से फोन पर बात की और स्थिति पर जल्द से जल्द नियंत्रण पाने को कहा था और इसके साथ ही देश से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए सेना से मदद मांगी। इस पर सेना प्रमुख ने ओली से पद से इस्तीफा देने को कहा और उन्हें बताया कि उनके सत्ता छोड़े बिना स्थिति पर नियंत्रण पाना मुश्किल है। अगर वे सत्ता छोड़ देते हैं तो सेना स्थिति पर काबू पाने को तैयार है। इसके बाद केपी शर्मा ओली ने प्रधामनंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया।

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com