Gold Price Today: गोल्ड ने छुआ ₹1,09,500 का नया हाई, ₹982 उछला; चांदी भी चढ़ी- ये है तेजी की वजह

Gold Price Today: आज MCX पर सोना और चांदी में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. सोने की कीमत आज ₹109057 पर पहुंच गई है, जो पिछले क्लोजिंग से ₹539 यानी 0.5% ऊपर है. अब तक का हाई स्तर ₹109500 के करीब पहुंच गया है. पिछले क्लोजिंग से यह लगभग ₹982 का उछाल दिखा रहा है. चांदी की बात करें तो इसकी कीमत आज ₹125999 रही, जो ₹428 यानी 0.34% की तेजी के साथ बढ़ी है. चांदी का पिछले क्लोजिंग स्तर ₹125571 था.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में रिकॉर्ड हाई बना रहा गोल्ड

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने ने नया रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोमवार को गोल्ड की कीमत पहली बार $3,600 प्रति औंस के पार चली गई. इसका मुख्य कारण अमेरिका में कमजोर लेबर डेटा रहा, जिसने फेडरल रिजर्व द्वारा अगले हफ्ते रेपो रेट में कटौती की उम्मीद को और मजबूत कर दिया. इस वजह से स्पॉट गोल्ड 1.2% बढ़कर $3,632.51 प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि बुलियन ने नया हाई $3,646.29 भी छू लिया. दिसंबर डिलीवरी वाले अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स में 0.7% की बढ़त देखने को मिली और ये $3,680.30 पर ट्रेड कर रहे हैं.

क्या है आउटलुक?

एनालिस्ट्स का मानना है कि गोल्ड का यह मजबूत रुझान और आगे भी जारी रह सकता है. यह $3,700 से लेकर $3,730 के बीच तेजी दिखा सकता है. किसी भी अल्पकालिक गिरावट को खरीदारी का अच्छा मौका माना जा रहा है.

Add Zee Business as a Preferred Source

Add Zee Business as a Preferred Source

इस वक़्त निवेशकों को सोने और चांदी पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये दोनों कीमती धातुएं वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश का विकल्प मानी जा रही हैं. खासकर जब अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतियों में बदलाव की अटकलें तेज हैं. इसलिए गोल्ड और सिल्वर में सही समय पर निवेश करना फायदेमंद साबित हो सकता है.

सर्राफा बाजार में भी ऑल टाइम हाई पर सोना

दिल्ली के सर्राफा बाजार मेंसोने और चांदी की कीमतों में सोमवार को बड़ी तेजी देखी गई, जिससे दोनों कीमती घातुओं की कीमतें ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई हैं. इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 1,699 रुपए बढ़कर 1,08,037 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो पहले 1,06,338 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 98,962 रुपए हो गई है, जो कि पहले 97,406 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 81,028 रुपए हो गया है, जो कि पहले 79,754 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

चांदी की कीमत 1,243 रुपए बढ़कर ऑल-टाइम हाई 1,24,413 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है, जो कि पहले 1,23,170 रुपए प्रति किलो थी. टैरिफ के कारण पैदा हुई अस्थिरता से सोने की कीमतों को लगातार सपोर्ट मिल रहा है. 1 जनवरी से अब तक 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम 76,162 रुपए से 31,875 रुपए या 41.85 प्रतिशत बढ़कर 1,08,037 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 38,396 रुपए या 44.63 प्रतिशत बढ़कर 1,24,413 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया है.

(एजेंसी से इनपुट के साथ)

Read More at www.zeebiz.com