Stocks to Watch: दो लिस्टिंग्स समेत इन शेयरों पर रखें नजर, निफ्टी की वीकली एक्सपायरी पर धमाल मचाने को तैयार – stocks to watch today infosys voltamp transformers railtel strides pharma irb infra brigade enterprises prime focus amanta healthcare in focus on 09 september nifty weekly expiry sensex

Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मजबूत रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में ग्रीन शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है तो घरेलू मार्केट में तेज उठा-पटक दिख सकता है। एक कारोबारी दिन पहले सोमवार 8 सितंबर को सेंसेक्स (Sensex) 76.54 प्वाइंट्स यानी 0.09% की बढ़त के साथ 80,787.30 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 32.15 प्वाइंट्स यानी 0.13% उछलकर 24,773.15 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो दो स्टॉक्स की लिस्टिंग्स के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।

Stocks to Watch: इन शेयरों पर रहेगी नजर

इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे

इंफोसिस के बोर्ड की 11 सितंबर को होने वाली बैठक में शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार होगा।

RailTel Corporation of India

बिहाजर एडुकेशन प्रोजेक्ट काउंसिल (BEPC) के स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर (SPD) से रेलटेल को ₹713.55 करोड़ के कई प्रोजेक्ट्स मिले हैं।

IRB Infrastructure Developers

आईआरबी इंफ्रा ने ऐलान किया है कि अगस्त में टोल कलेक्शन ₹563.2 करोड़ का रहा जोकि सालाना आधार पर 12% अधिक है।

टीवीएस मोटर कंपनी जीएसटी दरों में कटौती का पूरा फायदा आईसीई पोर्टफोलियो यानी तेल से चलने वाली अपनी गाड़ियों के ग्राहकों को देगी। यह फायदा 22 सितंबर से मिलेगा।

लिस्टिंग्स

आज अमंता हेल्थकेयर के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी तो गोएल कंस्ट्रक्शन कंपनी के शेयर बीएसई एसएमई पर लिस्ट होंगे

आरबीएल बैंक में आज एफएंडओ की नई पोजिशन नहीं ले पाएंगे।

(यह स्टोरी अभी बढ़ाई जा रही है।)

डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।

Read More at hindi.moneycontrol.com