Smallcap Stocks: 7 दिन में 49% उछला यह स्मॉलकैप शेयर, कंपनी बोली – हमें नहीं पता वजह – smallcap stock jai corp surge 49 percent in 7 sessions company says unawareness of cause

Jai Corp Shares: स्मॉलकैप कंपनी जय कॉर्प के शेयरों में पिछले 7 दिनों में 49 प्रतिशत तक की भारी तेजी आई। इन 7 दिनों में से 6 दिन कंपनी के शेयर हरे निशान में बंद हुआ। आज 8 सितंबर को भी कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 11.07 प्रतिशत उछलकर 178 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि कंपनी के मैनेजमेंट का कहना है कि हाल के दिनों में कंपनी के शेयरों की कीमतों में इतना बड़ा उतार-चढ़ाव क्यों आया है, उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

रिपोर्टों के मुताबिक, स्टॉक एक्सचेंजों ने जय कॉर्प से उसके शेयरों में हालिया उछाल को लेकर स्पष्टीकरण मांगा था। कंपनी ने इसके जवाब में NSE को भेजे एक बयान में कहा, “हमारे पास फिलहाल संचालन या परफॉर्मेंस से जुड़ा ऐसा कोई अपडेट या घोषणा नहीं है जो शेयर की कीमत पर असर डाल सकती हो।”

निगरानी में आया स्टॉक

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने इससे पहले कहा था कि जय कॉर्प के शेयरों में हाल में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। निवेशकों के हितों की रक्षा और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक्सचेंज ने कंपनी से जवाब मांगा था।

2025 में अब भी घाटे में स्टॉक

कारोबार के अंत में जय कॉर्प के शेयर एनएसई पर 7.44 फीसदी की तेजी के साथ 171.98 रुपये के भाव पर बंद हुए। हालांकि हालिया तेजी के बावजूद यह स्टॉक अब भी साल 2025 में अब तक करीब 44 फीसदी नीचे है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 51.5 फीसदी नीचे आया है।

हालिया जून तिमाही में जय कॉर्प का शुद्ध मुनाफा 659.50 फीसदी बढ़कर 104.28 करोड़ रुपये रहा था, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 13.73 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंपनी की बिक्री 8.54 फीसदी बढ़कर 131.25 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहली इसी तिमाही में 120.92 करोड़ रुपये रही थी।

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com