सुपरस्टार सलमान खान अपने शो ‘बिगबॉस 19’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। वहीं दबंग के डायरेक्टर ने अभिनेता को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। अभिनव कश्यप ने सलमान को गुंडा, बदतमीज और गंदा इंसान बताया है। साथ ही कहा कि सलमान खान को एक्टिंग करने में कोई दिलचस्पी नहीं है। आइए आपो बताते हैं की क्या कुछ सलमान के बारे में अभिनव ने कहा
पढ़ें :- Bigboss Maha Twist : Bigg Boss 19 के घर में नई एंट्री से मचा हंगामा, एलिमिनेशन से बची ये स्ट्रॉन्ग कन्टेस्टेंट
गुंडा , और गंदा इंसान
साल 2010 में रिलीज हुई सलमान की फिल्म ‘दबंग’ के डायरेक्टर अभिनव कश्यप ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए सलमान खान की कड़ी निंदा की है। डायरेक्टर ने सलमान और उनके फैमिली पर भी निशाना साधा है। अभिनव कश्यप ने कहा कि सलमान खान कभी किसी काम में शामिल नहीं होते। उन्हें कभी भी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है, उन्हें पिछले 25 साल में कभी भी एक्टिंग में इंट्रेस्ट नहीं रहा। वो फिल्म के सेट पर काम करने के लिए आकर एक एहसान करते हैं। उन्हें सेलिब्रिटी होने का काफी शौक है, लेकिन एक्टिंग में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है। वो एक गुंडा, बदतमीज और गंदा इंसान हैं।
सलमान के परिवार पर साधा निशाना
अभिनव ने सिर्फ सलमान को ही टार्गेट नहीं किया बल्कि उनके फैमिली को लेकर भी काफी कुछ कहा । बता दें कि उन्होने कहा सलमान ही बॉलीवुड में स्टार सिस्टम के जनक हैं। वे एक ऐसे परिवार से आते हैं जो पिछले 50 सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। ये परिवार इस प्रक्रिया को जारी रखे हुए हैं। ये परिवार इस स्टार सिस्टम की पूरी प्रक्रिया को कंट्रोल करता है। अगर आप उन लोगों से सहमत नहीं होते, तो वे लोग आपके पीछे पड़ जाते हैं।
पढ़ें :- Bigboss 19 : बिग बॉस 19 में सलमान खान ने उठाया पंजाब बाढ़ का मुद्दा, खाने की बर्बादी पर दी सीख
Read More at hindi.pardaphash.com